व्यापारी के दफ्तर से 16 लाख चुरानेवाला कारपेंटर गिरफ्तार
कोलकाता : शेक्सपीयर सरणी इलाके में रहनेवाले एक व्यापारी के दफ्तर से 16 लाख रुपये चुराने के आरोप में पुलिस ने मर्शिद अली नामक एक कारपेंटर को गिरफ्तार किया है. वह मेदिनीपुर के पांसकुड़ा का रहनेवाला है. उसके पास से चोरी के 16 लाख में से पुलिस ने नौ लाख रुपये बरामद कर लिये हैं. […]
कोलकाता : शेक्सपीयर सरणी इलाके में रहनेवाले एक व्यापारी के दफ्तर से 16 लाख रुपये चुराने के आरोप में पुलिस ने मर्शिद अली नामक एक कारपेंटर को गिरफ्तार किया है. वह मेदिनीपुर के पांसकुड़ा का रहनेवाला है. उसके पास से चोरी के 16 लाख में से पुलिस ने नौ लाख रुपये बरामद कर लिये हैं. अदालत में पेश करने पर उसे 25 जून तक पुलिस हिरासत में भेजने का निर्देश दिया गया है.
पुलिस सूत्रों के मुताबिक 16 मई को शेक्सपीयर सरणी थाने में पीड़ित व्यापारी संदीप अग्रवाल ने अपने दफ्तर से 16 लाख रुपये चोरी होने की शिकायत दर्ज करायी थी. इसके बाद आरोपी को पुलिस ने काफी मशक्कत के बाद गिरफ्तार कर लिया. उसके पास से पुलिस ने नौ लाख रुपये बरामद कर लिये हैं. आरोपी से पूछताछ कर बाकी रुपये बरामद करने की कोशिश जारी है.
ट्रेन से कटकर महिला व पुरुष की मौत
कोलकाता. गुरुवार सुबह जहां एक महिला की मौत ट्रेन से कटने से हुई वहीं दोपहर को एक पुरुष जल्दबाजी में लाइन पार करने के चक्कर में अपनी जान गंवा बैठा. दोपहर 2.10 बजे काकुरगाछी-विधानगर स्टेशन के मध्य अप लाइन पार करते वक्त एक पुरुष दमदम गामी एक लोकल ट्रेन से टकरा गया. उक्त व्यक्ति का शरीर टुकड़ा हो गया. उसकी घटनास्थल पर ही मौत हो गयी.
पहली घटना सियालदह मंडल के विधानगर स्टेशन के पास डाउन लाइन पर घटी, जिसमें एक महिला रेल लाइन पार करते वक्त कट गयी. महिला की मौत भी घटनास्थल पर हो गयी. दोनों घटना में दमदम जीआरपी ने रन ओवर का मामला दर्ज किया है.