ट्रेन में सीट मांगने पर युवती के साथ ‍किया गया ऐसा दुर्व्यवहार

कोलकाता : कोलकाता की एक लोकल ट्रेन में एक युवती को उस वक्त अजीब स्थिति का सामना करना पड़ा जब सीट मांगने पर अन्य यात्रियों ने उसके साथ बदतमीजी की. सियालदह से बैरकपुर के लिए ट्रेन में अपने पुरुष साथी के साथ एक युवती चढ़ी और उसने सीट पर बैठने के लिए एक अधेड़ उम्र […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 26, 2018 2:43 AM
कोलकाता : कोलकाता की एक लोकल ट्रेन में एक युवती को उस वक्त अजीब स्थिति का सामना करना पड़ा जब सीट मांगने पर अन्य यात्रियों ने उसके साथ बदतमीजी की. सियालदह से बैरकपुर के लिए ट्रेन में अपने पुरुष साथी के साथ एक युवती चढ़ी और उसने सीट पर बैठने के लिए एक अधेड़ उम्र के शख्स से थोड़ा खिसकने के लिए कहा. तो उस शख्स ने यह कहते हुए मना कर दिया कि मेरे सिर के सीधे ऊपर पंखा लगा है इसलिए मैं नहीं खिसक सकता और मुझे वहां हवा नहीं लगेगी.
इसके बाद बहस न करते हुए दोनों किसी तरह वहां थोड़ी जगह पर ही बैठ गये.मामला कुछ देर के लिए शांत हुआ लेकिन जब ट्रेन अपने आखिरी पड़ाव पर पहुंचने वाली थी तो वहां यात्रियों की भीड़ चढ़ी, जिसके बाद एक बार फिर बहस शुरू हो गयी. एक शख्स ने युवती को कई अपशब्द कहे. उसने युवती को कहा कि अगर और जगह चाहिए तो अपने दोस्त की पुरुष मित्र की गोद में जाकर बैठ जाये.
इसके बाद ट्रेन में मौजूद अन्य यात्रियों ने भी महिला को एक के बाद एक अपशब्द कहे. एक शख्स ने कहा कि एक युवती को इस तरह के कपड़े (जींस) नहीं पहनने चाहिए तो एक ने कहा कि युवती को इस तरह ट्रेन में युवकों से बहस नहीं करनी चाहिए. महिला ने एक फेसबुक पोस्ट के जरिए इस पूरी घटना को साझा किया है. उन्होंने कहा कि मैं बहुत आहत हूं, क्या यही हमारा भारत है जहां एक महिला को इतने भद्दे कमेंट सुनने को मिलते हैं? क्या यही हमारा नया समाज है जहां बसों और ट्रेनों में महिलाओं के साथ इस तरह का बर्ताव होता है.

Next Article

Exit mobile version