तृणमूल के दो गुटों में झड़प, पांच घायल

कूचबिहार : खेत में लगा शैलो ट्यूवेल मशीन को उठाकर ले जाने का विरोध करने पर परिवार के पांच लोगों के साथ मारपीट की गयी. यह घटना सोमवार को दिनहाटा के सिताई ब्लॉक के सिंगिमारी गांव में घटी है. घायलों को दिनहाटा महकमा अस्पताल में भर्ती करवाया गया है. इनमें दो महिला तापसी बीबी व […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 27, 2018 2:15 AM
कूचबिहार : खेत में लगा शैलो ट्यूवेल मशीन को उठाकर ले जाने का विरोध करने पर परिवार के पांच लोगों के साथ मारपीट की गयी. यह घटना सोमवार को दिनहाटा के सिताई ब्लॉक के सिंगिमारी गांव में घटी है. घायलों को दिनहाटा महकमा अस्पताल में भर्ती करवाया गया है. इनमें दो महिला तापसी बीबी व छामिना बीबी की हालत चिंताजनक है. छामिना बीबी की एक आंख में काफी चोट पहुंची है. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.
दिनहाटा अस्पताल में चिकित्साधीन छामेना बीबी सहित दो महिलाओं ने बताया कि वह युवा तृणमूल की समर्थक हैं. इसलिए पंचायत चुनाव के समय से ही तृणमूल समर्थक उनके घर में तोड़फोड़ कर रहे है. उनलोगों ने बताया कि सत्ताधारी पार्टी के कार्यकर्ता उनके जमीन से शैलो ट्यूवेल मशीन उठाकर ले जा रहे थे. रोकने पर उनपर तेज हथियार से हमला कर दिया.
स्थानीय लोगों ने उन्हें घायलावस्था में सिताई ब्लॉक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया. जहां गंभीर हालत को देखते हुए चिकित्सकों ने दिनहाटा महकमा अस्पताल रेफर कर दिया. घायल हुसैन अली खंदकार ने बताया कि मामले पर सिताई थाना पुलिस के पास शिकायत दर्ज करवायी गयी है.
युवा तृणमूल के सिताई ब्लॉक अध्यक्ष परमल राय ने बताया कि इस परिवार पर चुनाव के पहले से हमले हो रहे हैं. तृणमूल कार्यकर्ता उनके घरों में तोड़फोड़, जमीन पर कब्जा समेत जान से मारने की धमकी भी दे रहे हैं. वहीं स्थानीय तृणमूल कांग्रेस नेता विधायक जगदीश चंद्र बर्मा बसुनिया ने आरोपों का खंडन किया है. उन्होंने बताया कि युवा तृणमूल के नाम पर कुछ बदमाश तृणमूल कार्यकर्ता के घरों पर तोड़फोड़ कर रहे है.मामले को लेकर सिताई थाना ओसी देवब्रत बनर्जी ने बताया कि सिंगिमारी गांव की घटना पर हुसैन अली खंदकार के आरोप पर शिकायत दर्ज हुई है.

Next Article

Exit mobile version