Advertisement
कॉल सेंटर का मालिक समेत तीन गिरफ्तार
कोलकाता : कम्प्यूटर सिस्टम में वाइरस अटैक का डर दिखाकर बेल्जियम के एक इंजीनियर से 400 डॉलर ठगने के मामले में कोलकाता पुलिस के साइबर थाने की टीम ने कॉल सेंटर के मालिक समेत तीन युवकों को गिरफ्तार किया है. आरोपियों के नाम विकास पांडेय (30), अभिजीत शर्मा (29) और आमिर सोहेल (20) हैं. एक […]
कोलकाता : कम्प्यूटर सिस्टम में वाइरस अटैक का डर दिखाकर बेल्जियम के एक इंजीनियर से 400 डॉलर ठगने के मामले में कोलकाता पुलिस के साइबर थाने की टीम ने कॉल सेंटर के मालिक समेत तीन युवकों को गिरफ्तार किया है. आरोपियों के नाम विकास पांडेय (30), अभिजीत शर्मा (29) और आमिर सोहेल (20) हैं. एक लैपटॉप व मोबाइल जब्त किये गये हैं.
कोलकाता पुलिस के संयुक्त पुलिस अायुक्त (अपराध) प्रवीण त्रिपाठी ने बताया कि बेल्जियम के निवासी व पेशे से इंजीनियर एरिक स्टॉकहोम ने कोलकाता पुलिस आयुक्त राजीव कुमार को ईमेल के जरिये इसकी शिकायत की. शिकायत में उन्होंने बताया कि कोलकाता के किसी शातिर युवक ने कम्प्यूटर सिस्टम में वाइरस अटैक का डर दिखाकर उनसे चार सौ डॉलर ठग लिये.
ठगी का आभास होने के बाद शिकायत के तौर पर इसकी जानकारी पुलिस आयुक्त को दी गयी. इसके बाद लालबाजार के साइबर थाने की टीम के साथ मिलकर एंटी राउडी स्क्वाड (एआरएस) की टीम ने छापेमारी की, जिसके बाद सॉल्टलेक इलाके में छापेमारी कर कॉल सेंटर मालिक समेत तीनों आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया. इधर इस गिरफ्तारी की सूचना बेल्जियम के इंजीनियर को भी दे दी गयी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement