मां की हत्या कर बेटे ने तीन दिन तक घर में छुपाये रखा शव, गिरफ्तार
कल्याणी : वृद्ध मां की हत्या कर शव को तीन दिनों तक घर में छिपाने के आरोप में बेटे को गिरफ्तार किया गया है. आरोपी का नाम कमल राय(40) है. घटना नदिया जिले के नकासीपाड़ा थाना अंतर्गत खिदिरपुर इलाके की है. मृतका का नाम यमुना राय (70) है. जानकारी के अनुसार कमल और उसकी मां […]
कल्याणी : वृद्ध मां की हत्या कर शव को तीन दिनों तक घर में छिपाने के आरोप में बेटे को गिरफ्तार किया गया है. आरोपी का नाम कमल राय(40) है. घटना नदिया जिले के नकासीपाड़ा थाना अंतर्गत खिदिरपुर इलाके की है. मृतका का नाम यमुना राय (70) है. जानकारी के अनुसार कमल और उसकी मां के बीच हमेशा संपत्ति को लेकर विवाद होता रहता था.
तीन दिन पहले भी दोनों के बीच विवाद हुआ और इसी दौरान कमल ने अपनी मां की हत्या कर दी. हत्या के बाद उसने मां का शव तीन दिनों तक घर में ही छिपा कर रखा था. गुरुवार को उसके घर से दुर्गंध आने पर पुलिस को जानकारी दी गयी. खबर पाकर पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और घर का दरवाजा तोड़कर घर के अंदर गयी. फिर शव को बरामद कर उसे पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. पुलिस ने आरोपी कमल गिरफ्तार कर लिया. पुलिस घटना की जांच कर रही है.