कोलकाता : डकैती की साजिश रच रहे चार बदमाशों को तिलजला थाने की पुलिस ने गिरफ्तार किया है. दबोचे गये आरोपियों के नाम मोहम्मद जमाल, मोहम्मद आमीर, मोहम्मद नूर उर्फ बच्चा नूर और शमशेर अली हैं. उनकी उम्र 25 से 35 वर्ष के बीच है. उनके पास से पुलिस ने तीन आर्म्स, आठ राउंड कारतूस, चॉपर और रस्सी जब्त किये हैं. सभी तिलजला के विभिन्न इलाकों के रहनेवाले हैं.
पुलिस सूत्रों के मुताबिक, तिलजला इलाके के खाटाल माठ के पास कुछ युवकों को संदिग्ध स्थिति में देखा गया. पूछताछ करने पर सभी के पास से हथियार बरामद किया गया. प्राथमिक पूछताछ में चारों ने बताया कि वे पास के इलाके में हथियार की मदद से डकैती की साजिश रच रहे थे. उनके पास से जब्त हथियार वे कहां से लाये थे, इस बारे में सभी से पूछताछ की जा रही है.