महिला की अश्लील तस्वीर पोस्ट की, आरोपी फरार
मालदा : एक गृहवधू की स्नान करते समय की तस्वीर सोशल मीडिया में पोस्ट करने को लेकर पड़ोसी व्यवसायी के खिलाफ शिकायत दर्ज की गयी है. यह घटना कालियाचक थानांतर्गत गयेसबाड़ी ग्राम पंचायत के बाखरपुर गांव में घटी है. शिकायत दर्ज होने के बाद से आरोपी कपड़ा व्यवसायी इमरुल शेख फरार है. शिकायत के अनुसार […]
मालदा : एक गृहवधू की स्नान करते समय की तस्वीर सोशल मीडिया में पोस्ट करने को लेकर पड़ोसी व्यवसायी के खिलाफ शिकायत दर्ज की गयी है. यह घटना कालियाचक थानांतर्गत गयेसबाड़ी ग्राम पंचायत के बाखरपुर गांव में घटी है. शिकायत दर्ज होने के बाद से आरोपी कपड़ा व्यवसायी इमरुल शेख फरार है.
शिकायत के अनुसार पड़ोसी होने का फायदा उठाते हुए इमरुल शेख ने स्नानघर में पेन कैमरा रख दिया था जिसके बाद स्नान की तस्वीर कैमरे में कैद हो गयी. उसके बाद उसने उसे सोशल मीडिया पर पोस्ट कर दिया. शनिवार को इस घटना को लेकर गांव के मानिंद लोगों की एक सालिसी सभा हुई. लेकिन वहां भी आरोपी ने पंचों पर हमला कर दिया. उस घटना के बाद से इलाके में तनाव है.
गयेसबाड़ी अंचल तृणमूल कांग्रेस के सदस्य मोहम्मद माइनूर खान ने बताया कि आरोपी ने चुपके से पड़ोसी के स्नानाघर में पेन कैमरा लगा दिया. तस्वीर में करीब पौन घंटे नहाने का दृश्य कैद हो गया. उसके बाद आरोपी व्यवसायी ने उसे सोशल साइट पर पोस्ट कर दिया. विगत 18 जून को गांव के कई लोगों ने फेसबुक पर इस पोस्ट को देखा जिसके बाद यह पोस्ट सार्वजनिक चर्चा का विषय बन गया. पूछताछ में आरोपी व्यवसायी और उसके पिता ने अपनी गलती मान ली और उन्होंने रुपए देकर मामला रफा-दफा करने का प्रयास किया. लेकिन यह मामला 18 जून को ही कालियाचक थाने में दर्ज होने के बाद तूल पकड़ लिया.
उल्लेखनीय है कि 35 साल की गृहवधू के पति मछली व्यवसायी हैं. यह परिवार इस घटना के बाद से ही लोक-लाज से अपने घर में ही बंदी हो गया है. पति ने बताय कि पड़ोसी होने के नाते इमरुल शेख उनके घर आना जाना करते थे. उनके साथ उनका पारिवारिक रिश्ता है. वह सोच ही नहीं पाते हैं कि वह ऐसा भी कर सकते हैं. उन्होंने आरोपी को कड़ी सजा दिये जाने की मांग की है. गयेसबाड़ी ग्राम पंचायत के तृणमूल सदस्य एस मोहम्मद खान ने बताया कि यह बड़ा ही अनुचित काम और निंदनीय है. कालियाचक थाना पुलिस आरोपी को अविलंब गिरफ्तार करे. ऐसा नहीं करने पर हम लोग एसपी से शिकायत करेंगे.
इस बारे में एएसपी दीपक सरकार ने बताया कि पूरे घटनाक्रम की जांच शुरु की गयी है. आरोपी फरार है. कालियाचक थाना पुलिस आरोपी की तलाश कर रही है.