थानों का ईमेल हैक करनेवाला गिरफ्तार
कोलकाता : उत्तर 24 परगना जिले के विभिन्न थानों का ईमेल हैक कर महत्वपूर्ण सूचनाओं को दूसरी जगह भेजनेवाले एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है. पिछले काफी समय से आ रही शिकायतों के बाद बादुरिया और बशीरहाट थाने की पुलिस की संयुक्त टीम ने मामले की तफ्तीश शुरू करते हुए रविवार तड़के बादुरिया के […]
कोलकाता : उत्तर 24 परगना जिले के विभिन्न थानों का ईमेल हैक कर महत्वपूर्ण सूचनाओं को दूसरी जगह भेजनेवाले एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है. पिछले काफी समय से आ रही शिकायतों के बाद बादुरिया और बशीरहाट थाने की पुलिस की संयुक्त टीम ने मामले की तफ्तीश शुरू करते हुए रविवार तड़के बादुरिया के जंगलपुर इलाके से आरोपी को दबोचा.
पुलिस के मुताबिक, गिरफ्तार व्यक्ति का नाम मोहम्मद फारुकद्दीन है. आरोप है कि वह बादुरिया, बशीरहाट, हसनाबाद, माटिया समेत कई थानों के सरकारी ईमेल हैक करके कई महत्वपूर्ण सूचनाओं को दूसरी जगह भेजा करता था. पुलिस का कहना है कि कई बार ईमेल हैक होने से काफी परेशानी होती थी.
हैकर को पकड़ने के लिए पुलिस काफी समय से प्रयास में लगी थी. हर बार हैक करने के बाद पासवर्ड भी बदल दिया करता था. प्राथमिक पूछताछ में आरोपी ने हैक करने की घटना को कबूल किया है. उससे पूछताछ कर पता लगाया जा रहा है कि वह आखिर कहां और किसे क्या-क्या सूचनाएं भेजा करता था. उसके साथ और भी कोई लिप्त है या नहीं.