महिला से दुष्कर्म की कोशिश, युवक गिरफ्तार
पानागढ : पश्चिम बर्दवान जिले के काकसा थाना इलाके के शेखपाड़ा में सोमवार प्रातः शौच करने गई महिला से जबरदस्ती कर रहे युवक को पकड़ लोगों ने पिटाई करने के बाद काकसा पुलिस को सौंप दिया. काकसा पुलिस ने आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया है. महिला ने थाने में आरोपी के खिलाफ दुष्कर्म की […]
पानागढ : पश्चिम बर्दवान जिले के काकसा थाना इलाके के शेखपाड़ा में सोमवार प्रातः शौच करने गई महिला से जबरदस्ती कर रहे युवक को पकड़ लोगों ने पिटाई करने के बाद काकसा पुलिस को सौंप दिया. काकसा पुलिस ने आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया है. महिला ने थाने में आरोपी के खिलाफ दुष्कर्म की कुचेस्टा का मामला दायर किया है.
पुलिस घटना की जांच कर रही है. अभियुक्त युवक का नाम संटू शेख है. पीड़ित महिला ने बताया कि प्रातः जब वह शौच करने के लिए खेत में गई थी, तभी संटू ने उसके साथ दुष्कर्म करने की कोशिश की. चीख-पुकार तथा शोरगुल मचाने के बाद स्थानीय लोग एकत्र हो गये. युवक को पकड़ पुलिस के हवाले कर दिया. पुलिस उससे पूछताछ कर रही है. घटना को लेकर इलाके में उत्तेजना, तनाव है.