बगैर आरोप के नाटय़कार सुमन मुखर्जी से 23 घंटे तक पूछताछ

कोलकाता: बगैर किसी आरोप के नाटय़कार सुमन मुख्योपाध्याय से 23 घंटे तक न्यूटाउन थाने में पूछताछ की गयी. पुलिस इन दौरान गिरफ्तारी का मेमो भी तैयार किया, लेकिन अंत तक उन्हें गिरफ्तार नहीं किया. सुमन मुखोपाध्याय के विरुद्ध आइपीसी की धारा 420, 406 और 34 के तहत मामला तैयार किया गया था, लेकिन किसी भी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 28, 2014 10:11 AM

कोलकाता: बगैर किसी आरोप के नाटय़कार सुमन मुख्योपाध्याय से 23 घंटे तक न्यूटाउन थाने में पूछताछ की गयी. पुलिस इन दौरान गिरफ्तारी का मेमो भी तैयार किया, लेकिन अंत तक उन्हें गिरफ्तार नहीं किया.

सुमन मुखोपाध्याय के विरुद्ध आइपीसी की धारा 420, 406 और 34 के तहत मामला तैयार किया गया था, लेकिन किसी भी मामले के तहत उनके विरुद्ध मामला दर्ज नहीं किया गया. सूत्रों के मुताबिक, नाटयकार के विरुद्ध स्वीस होटल प्रबंधन का विश्वास तोड़ने, ठगने और होटल की संपत्ति को नष्ट करने का आरोप है. हालांकि स्वीस होटल की ओर से अभी तक थाने में कोई शिकायत नहीं दर्ज करायी गयी है. आखिरकार शिकायत किसने दर्ज की, इस बारे में कोई जानकारी नहीं है.

बताया जाता है कि सुमन मुखोपाध्याय को हिरासत में लेकर पहले विधाननगर दक्षिण थाने में ले आया गया, वहां विधाननगर कमिश्नरेट और अंत में राजाराहट-न्यूटाउन थाने में रखा गया. न्यूटाउन थाने में उनसे लगातार 23 घंटे पूछताछ की गयी. विधाननगर महकमा अस्पताल में उनकी शारीरिक जांच भी की गयी. शारीरिक परीक्षण के बावजूद उसे कोर्ट में पेश नहीं किया गया. बताया जाता है कि बगैर किसी आरोप के सुमन से 23 घंटे तक पूछताछ की गयी. गिरफ्तारी मेमो तैयार करने के बाद भी गिरफ्तार नहीं किया गया. आरोप है कि राजनीतिक उद्देश्य प्रेरित होकर पुलिस ने सुमन मुख्योपाध्याय को परेशान किया.

Next Article

Exit mobile version