सोने की मूर्ति बताकर ठगनेवाले गिरोह का सदस्य गिरफ्तार

कोलकाता : गौतम बुद्ध की एक मूर्ति को सोने की मूर्ति बताकर विधाननगर इलाके में कई लोगों से ठगी करनेवाले गिरोह के एक शातिर सदस्य को गिरफ्तार किया गया है. राजारहाट थाने की पुलिस ने गुरुवार की रात उसे गिरफ्तार किया. उसके पास से वह मूर्ति भी बरामद की गयी है, जिसका वजन 1.2 किलोग्राम […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 6, 2018 2:41 AM
कोलकाता : गौतम बुद्ध की एक मूर्ति को सोने की मूर्ति बताकर विधाननगर इलाके में कई लोगों से ठगी करनेवाले गिरोह के एक शातिर सदस्य को गिरफ्तार किया गया है. राजारहाट थाने की पुलिस ने गुरुवार की रात उसे गिरफ्तार किया. उसके पास से वह मूर्ति भी बरामद की गयी है, जिसका वजन 1.2 किलोग्राम है और वह जिंक व अन्यू मिश्रित धातुओं से बनी है.
पुलिस के मुताबिक गिरफ्तार व्यक्ति का नाम इलियस मिस्त्री है. वह दक्षिण 24 परगना के जीवनतल्ला निवासी है. गत तीन जुलाई की रात करीब 12 बजे रात हुगली निवासी शुभोजीत दास और अमित सिंह नामक दो लोग राजारहाट थाने में पहुंचकर खुद को भ्रष्टाचार और अपराध नियंत्रण समिति (बिहार) के क्रमश कोलकाता जिला अध्यक्ष और हुगली जिला सचिव बताकर थाने में एक शिकायत दर्ज कराई कि केएलसी और न्यूटाउन थाना क्षेत्र इलाके में एक गिरोह लोगों को सोने की मूर्ति के नाम पर ठगी कर रहा है.
उनके कुछ साथियों को भी इसी तरह से ठगा गया है. सूचना के बाद ही पुलिस ने जांच शुरू की. पुलिस का कहना है कि अमित सिंह ऑटो चालक है और वह उधर इलाके में गया था, तभी उससे गिरोह के लोगों ने 10 हजार रुपये की ठगी की थी.
पुलिस का कहना है कि शुभोजीत दास की शिकायत के आधार पर राजारहाट थाने की पुलिस ने आइपीसी की धारा 379/411/420/120बी के तहत मामला दर्ज किया और गिरोह के एक सदस्य को गिरफ्तार किया. आरोपी को सात दिनों की पुलिस हिरासत में लेने की मांग करते हुए शुक्रवार को उसे अदालत में पेश किया जायेगा.

Next Article

Exit mobile version