जगदल : युवक ने खुद को मारी गोली, मौत
कोलकाता : शराब पीने के दौरान दोस्तों के साथ हुए विवाद में एक युवक ने खुद को गोली मार कर खुदकुशी कर ली. मृतक का नाम संदीप यादव (30) है. घटना उत्तर 24 परगना जिले के जगदल थाना स्थित बिलपुकुर मैदान में हुई. घटना की जानकारी लगते ही पुलिस ने मौके पर पहुंची और शव […]
कोलकाता : शराब पीने के दौरान दोस्तों के साथ हुए विवाद में एक युवक ने खुद को गोली मार कर खुदकुशी कर ली. मृतक का नाम संदीप यादव (30) है. घटना उत्तर 24 परगना जिले के जगदल थाना स्थित बिलपुकुर मैदान में हुई. घटना की जानकारी लगते ही पुलिस ने मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. पुलिस घटना की जांच कर रही है.
मिली जानकारी के अनुसार शुक्रवार को संदीप नैहाटी में अपना ससुराल गया था. शाम को वहां से लौटने पर जगदल के बिलपुकुर मैदान में अपने दोस्तों के साथ शराब पीने बैठ गया. थोड़ी देर बाद किसी बात को लेकर दोस्तों के साथ उसका विवाद शुरू हो गया. उसी दौरान संदीप ने अचानक पिस्तौल निकाल कर अपने सिर में गोली मार ली.
उसे गंभीर हालत में भाटपाड़ा स्टेट जनरल अस्पताल में भर्ती कराया गया.जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. उसके दोस्तों ने बताया कि वह अवसाद से ग्रस्त था. उसने किस कारण खुद को गोली मारी, पुलिस इसका पता लगाने में जुट गयी है.