नकली सीआइडी अधिकारी बनकर ठगी, दो गिरफ्तार
कोलकाता : अक्षय कुमार की बहुचर्चित फिल्म स्पेशल 26 की तर्ज पर नकली सीआइडी अधिकारी बनकर लोगों को ठगनेवाले गिरोह के दो सदस्यों को सीआइडी की टीम ने गिरफ्तार किया है. पुलिस के हाथ आये आरोपियों के नाम कार्तिक नाथ (39) और पुजारी बांसफोर (32) हैं. दोनों भाटपाड़ा के रहनेवाले हैं. सीआइडी सूत्रों के मुताबिक […]
कोलकाता : अक्षय कुमार की बहुचर्चित फिल्म स्पेशल 26 की तर्ज पर नकली सीआइडी अधिकारी बनकर लोगों को ठगनेवाले गिरोह के दो सदस्यों को सीआइडी की टीम ने गिरफ्तार किया है. पुलिस के हाथ आये आरोपियों के नाम कार्तिक नाथ (39) और पुजारी बांसफोर (32) हैं. दोनों भाटपाड़ा के रहनेवाले हैं.
सीआइडी सूत्रों के मुताबिक जगदल में क्राइम इंवेस्टिगेशन डिटेक्टिव नामक फर्जी सीआइडी की एक शाखा खोलकर लोगों की समस्याएं सुलझाने के नाम पर ये दोनों, लोगों से मोटी रकम एेंठ लिया करते थे. यही नहीं, कई लोगों को तो झूठे मामले में फंसाने के नाम पर उनसे मोटी रकम भी एेंठते थे.
मानिकतल्ला इलाके में एक एनजीओ के अधिकारी से इसी तर्ज पर रुपये मांगने के बाद एनजीओ की तरफ से स्वाधीन कर्मकार नामक पीड़ित व्यक्ति ने भवानी भवन में इसकी शिकायत दर्ज करायी. जिसके बाद सीआइडी की टीम ने कार्रवाई करते हुए दोनों को गिरफ्तार कर लिया. दोनों ने अबतक कितने लोगों को ठगा है, इस बारे में उनसे पूछताछ हो रही है.