नतीबपुर गांव में टोटो चालक की हत्या, घर से बरामद हुआ खून से लथपथ शव
मालदा : एक टोटो चालक का शव उसके घर से खून से लथपथ हालत में बरामद किया गया. रविवार तड़के यह घटना कालियाचक थाना अंतर्गत जालालपुर ग्राम पंचायत के नतीबपुर गांव में घटी है. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को अंत्यपरीक्षण के लिए मालदा मेडिकल कॉलेज भेजा है. मृत टोटो चालक का नाम अब्दुल […]
मालदा : एक टोटो चालक का शव उसके घर से खून से लथपथ हालत में बरामद किया गया. रविवार तड़के यह घटना कालियाचक थाना अंतर्गत जालालपुर ग्राम पंचायत के नतीबपुर गांव में घटी है. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को अंत्यपरीक्षण के लिए मालदा मेडिकल कॉलेज भेजा है. मृत टोटो चालक का नाम अब्दुल आलिम शेख (15) बताया गया है.
उल्लेखनीय है कि अब्दुल आलिम शेख ने छठी कक्षा तक पढ़ाई की है. उसके बाद पारिवारिक कारणों से उसने पढ़ाई छोड़कर टोटो चलाना शुरू किया. टोटो चालक के पिता साजामुल शेख ने पुलिस को बताया कि शनिवार की रात को खाना पीना करने के बाद आलिम शेख सोने के लिए अपने कमरे में गया. तड़के उन्होंने देखा कि वह अपने बिछावन पर खून से लथपथ हालत में पड़ा हुआ है.
वह यह नहीं समझ पा रहे हैं कि यह हत्या किसने की है. कारण कि उनके बेटे की किसी के साथ दुश्मनी नहीं थी. अपनी प्राथमिक जांच में पुलिस ने बताया कि जिस कमरे में किशोर सो रहा था उसके पीछे वाला दरवाजा खुला हुआ था. उसी दरवाजे से संभवत: अपराधी कमरे में दाखिल हुआ होगा. हत्यारे ने किशोर के गले की सांस नली को धारदार हथियार से काटा है. एसपी अर्णव घोष ने बताया कि किशोर की रहस्यजनक मौत की घटना की जांच कालियाचक थाना पुलिस कर रही है.