कोलकाता लाया जा रहा प्रतिबंधित मांस लदा ट्रक जब्त, दो गिरफ्तार
हंसडीहा/कोलकाता : वरीय पुलिस पदाधिकारी को मिली गुप्त सूचना पर कार्रवाई करते हुए हंसडीहा पुलिस ने प्रतिबंधित मांस लदे ट्रक के साथ दो लोगों को गिरफ्तार किया है. सूचना मिलने पर हंसडीहा पुलिस रातभर मुख्यमार्ग पर निरंतर गश्ती में लगी रही थी. तड़के सुबह पुलिस को महादेवगढ के पास दिखे 709 मॉडल ट्रक (बीआर 06जीबी […]
हंसडीहा/कोलकाता : वरीय पुलिस पदाधिकारी को मिली गुप्त सूचना पर कार्रवाई करते हुए हंसडीहा पुलिस ने प्रतिबंधित मांस लदे ट्रक के साथ दो लोगों को गिरफ्तार किया है. सूचना मिलने पर हंसडीहा पुलिस रातभर मुख्यमार्ग पर निरंतर गश्ती में लगी रही थी. तड़के सुबह पुलिस को महादेवगढ के पास दिखे 709 मॉडल ट्रक (बीआर 06जीबी 2630) पर संदेह हुआ. पुलिस के पूछे जाने पर ड्राइवर ने उसमें मछली का चारा बताया.
जब ट्रक के बॉडी को छूकर देखा गया तो वह काफी ठंडा मिला. पुलिस ने इसके बाद उक्त ट्रक को अपने कब्जे में ले लिया तथा पड़ताल के लिए थाना लेती गयी. ट्रक के ड्राइवर व सहयोगी ड्राइवर दोनों को हिरासत में ले लिया गया. ट्रक में प्लास्टिक लगाकर बर्फ के बीच मांस रखकर पूरा पैक किया हुआ था.
मामले की जानकारी के साथ डीएसपी संतोष कुमार हंसडीहा थाना पहुंचे तथा ड्राइवर से पूछताछ की. ड्राइवर राजू पासवान मछाई मुजफ्फरपुर एवं खलासी राजू पासवान ने खुद को समस्तीपुर का रहने वाला बताया.
भागलपुर से ले जा रहा था यह प्रतिबंधित मांस: उसने जानकारी दी कि ट्रक में भागलपुर से यह प्रतिबंधित मांस लादकर कोलकाता ले जाने को कहा गया था. ट्रक मालिक मो मारूफ भागलपुर का रहने वाला है. आगे की कार्रवाई के लिए पशु चिकित्सा पदाधिकारी, हंसडीहा पीयूष मिंज ने मांस के टुकड़े की जांच के लिए नमूना लिया गया है.
डीएसपी संतोष कुमार के अनुसार, ट्रक में प्रतिबंधित मांस लदा हुआ था. प्रतिबंधित मांस के कारोबार में जो लोग लिप्त हैं, उनतक पहुंचने की कार्रवाई चल रीही है. जल्द ही वे लोग भी पुलिस गिरफ्त में होंगे.