एयरपोर्ट से 5.5 लाख के गांजा के साथ दो तस्कर गिरफ्तार
कोलकाता : नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) के कोलकाता जोनल यूनिट की टीम ने रविवार सुबह 5.5 लाख रुपये के गांजा के साथ दो तस्करों को गिरफ्तार किया है. दोनों के नाम सुजीत साहा और आलमगीर बादशाह हैं. उनके पास से 11 किलो गांजा बरामद किया गया है. जब्त किये गये गांजा की कीमत करीब 5.5 […]
कोलकाता : नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) के कोलकाता जोनल यूनिट की टीम ने रविवार सुबह 5.5 लाख रुपये के गांजा के साथ दो तस्करों को गिरफ्तार किया है. दोनों के नाम सुजीत साहा और आलमगीर बादशाह हैं. उनके पास से 11 किलो गांजा बरामद किया गया है. जब्त किये गये गांजा की कीमत करीब 5.5 लाख रुपये है.
एनसीबी के कोलकाता जोनल यूनिट के निदेशक दिलीप श्रीवास्तव ने बताया कि गिरफ्तार सुजीत अंडमान व निकोबार का और आलमगीर पूर्व मिदनापुर निवासी है. वे दोनों कोलकाता एयरपोर्ट आये थे और फिर एयरपोर्ट से पोर्टब्लेयर जाने वाले थे. इसके पहले ही गेट नम्बर तीन के पास सीआईएसएफ की टीम ने दोनों की तलाशी ली.
तलाशी के दौरान उनके पास से 11 किलो गांजा बरामद हुआ. दोनों से पूछताछ में पता चला है कि वे दोनों दक्षिण 24 परगना जिले के डॉयमंड हार्बर से ड्रग्स लाये थे और उसे पोर्टब्लेयर तस्करी करने वाले थे. दोनों से पूछताछ कर एनसीबी की टीम गिरोह के और सदस्यों के बारे में पता लगा रही है.