नरेंद्र मोदी मंत्रिमंडल में मिलेगी बंगाल को जगह

कोलकाता: लोकसभा चुनाव में शानदार प्रदर्शन के बाद प्रदेश भाजपा ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मंत्रिमंडल के अगले विस्तार में राज्य को प्रतिनिधित्व मिलने की उम्मीद जतायी है. राज्य भाजपा के प्रभारी सिद्धार्थनाथ सिंह ने कहा कि उन्हें उम्मीद है कि मंत्रिमंडल के अगले विस्तार में केंद्रीय मंत्रिमंडल में बंगाल का प्रतिनिधित्व होगा. लेकिन किसी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 29, 2014 8:54 AM

कोलकाता: लोकसभा चुनाव में शानदार प्रदर्शन के बाद प्रदेश भाजपा ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मंत्रिमंडल के अगले विस्तार में राज्य को प्रतिनिधित्व मिलने की उम्मीद जतायी है.

राज्य भाजपा के प्रभारी सिद्धार्थनाथ सिंह ने कहा कि उन्हें उम्मीद है कि मंत्रिमंडल के अगले विस्तार में केंद्रीय मंत्रिमंडल में बंगाल का प्रतिनिधित्व होगा. लेकिन किसी को शामिल करना न करना अंतत: प्रधानमंत्री का विशेषाधिकार है. वही अंतिम फैसला लेंगे. राज्य भाजपा अध्यक्ष राहुल सिन्हा ने भी उम्मीद जतायी कि मंत्रिमंडल में राज्य के दो भाजपा सांसदों में से एक को जगह दी जायेगी. उन्होंने कहा कि इससे पार्टी को राज्य में अपना आधार बढ़ाने में अप्रत्यक्ष रूप से मदद मिलेगी.

उल्लेखनीय है कि दार्जिलिंग सीट से एसएस अहलूवालिया व आसनसोल सीट से गायक बाबुल सुप्रियो को जीत मिली है. मोदी लहर के सहारे पार्टी कुल मतों का 17 प्रतिशत से अधिक हिस्सा पाने में सफल रही, जो उसका अब तक का राज्य में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है. इससे पहले राज्य में भाजपा ने 1991 में अयोध्या रथ यात्र के दौरान 13 प्रतिशत मत हासिल किया था.

Next Article

Exit mobile version