घर में रहस्यमय हालत में मृत मिली गृहवधू

कोलकाता : इंटाली इलाके में ससुराल में रह रही एक गृहवधू की संदिग्ध अवस्था में मौत हो गयी. मृत महिला का नाम रबिया खातून (19) बताया गया है. कमरे के अंदर उसे अचेत हालत में पाया गया. अस्पताल ले जाने पर चिकित्सकों ने उसे मृत बताया. पुलिस के मुताबिक इंटाली इलाके के बीबी बागान लेन […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 11, 2018 4:39 AM
कोलकाता : इंटाली इलाके में ससुराल में रह रही एक गृहवधू की संदिग्ध अवस्था में मौत हो गयी. मृत महिला का नाम रबिया खातून (19) बताया गया है. कमरे के अंदर उसे अचेत हालत में पाया गया. अस्पताल ले जाने पर चिकित्सकों ने उसे मृत बताया. पुलिस के मुताबिक इंटाली इलाके के बीबी बागान लेन में मोहम्मद फैजुद्दीन के साथ उसका विवाह हुआ था.
विवाह के बाद रबिया ससुराल में सास व ससूर के साथ रहती थी. काम के सिलसिले में फैजुद्दीन दूसरे राज्य में रहता था. मंगलवार शाम को 4.30 बजे के करीब उसे अचेत हालत में बिस्तर पर पड़ा देखकर घरवाले पास के एक इलाके के डॉक्टर को दिखाया. जिसके बाद उनके द्वारा जारी डेथ सर्टिफिकेट को लेकर पति के घर लौटने तक शव को मॉर्ग घर में रख दिया. इधर इंटाली थाने की पुलिस को इसकी खबर मिलने पर पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर उसे पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
रबिया की मौत कैसे हुई और पुलिस को इसकी खबर परिवार से क्यों नहीं मिली. इसके कारण संदेह के आधार पर इसकी जांच शुरू की गयी है. मृतक के मायके वालों के अलावा उसके पति के कोलकाता लौटने का इंतजार हो रहा है. इसी बीच पोस्टमार्टम रिपोर्ट भी आ जाने के बाद आगे की कार्रवाई की जायेगी. फिलहाल मौत को लेकर रहस्य बरकरार है.

Next Article

Exit mobile version