फरक्का: आठ लाख के नकली नोट के साथ दो तस्कर गिरफ्तार

फरक्का : 8 लाख के जाली नोट के साथ दो तस्करों को फरक्का पुलिस ने गिरफ्तार किया है. सभी जाली नोट दो-दो हजार के हैं. तस्करों को राष्ट्रीय राजमार्ग 34 में मुर्शिदाबाद जिले के फरक्का थाना क्षेत्र के जिगरी मोड़ के पास गिरफ्तार किया गया है. गिरफ्तार तस्करों में एक मालदा जिले के बैस्टबनगर थाना […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 12, 2018 3:52 AM
फरक्का : 8 लाख के जाली नोट के साथ दो तस्करों को फरक्का पुलिस ने गिरफ्तार किया है. सभी जाली नोट दो-दो हजार के हैं. तस्करों को राष्ट्रीय राजमार्ग 34 में मुर्शिदाबाद जिले के फरक्का थाना क्षेत्र के जिगरी मोड़ के पास गिरफ्तार किया गया है. गिरफ्तार तस्करों में एक मालदा जिले के बैस्टबनगर थाना के परदेवनापुर गांव निवासी मुकलेसुर रहमान व दूसरा फरक्का थाना क्षेत्र के आलम शेख हैं.
दोनों को फरक्का थाना प्रभारी उदय शंकर घोष ने तब गिरफ्तार किया जब वे किसी दूसरे को जाली नोट देने वाले थे. एसडीपीओ ने बताया कि दोनों गिरफ्तार तस्करों को जंगीपुर अदालत में गुरुवार को पेश कर पुलिस रिमांड में लिया जायेगा. थाना प्रभारी उदय शंकर घोष को गुप्त सूचना मिली थी कि जाली नोट का कारोबारी दो तस्कर जिगरी मोड़ के पास दूसरे को आठ लाख रुपये का जाली नोट देने वाले हैं.
इसी सूचना पर टीम बनाकर फरक्का पुलिस ने आठ लाख रुपये के जाली नोट के साथ दो तस्करों को गिरफ्तार करने में सफलता पायी. जाली नोट कहां से आये इस बात की जांच पुलिस ने शुरू कर दी है.

Next Article

Exit mobile version