इंटाली : गृहवधू की हत्या मामले में पति व ससुर गिरफ्तार

कोलकाता : इंटाली इलाके के बीबी बागान लेन में घर के अंदर रहस्यमय हालत में एक गृहवधू की मौत होने के मामले में इंटाली थाने की पुलिस ने मृतक के पति व ससुर को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार आरोपी पति का नाम मोहम्मद फैयाजुद्दीन (22) और उसके ससुर का नाम गुलाम रसूल है. दोनों को […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 12, 2018 4:12 AM
कोलकाता : इंटाली इलाके के बीबी बागान लेन में घर के अंदर रहस्यमय हालत में एक गृहवधू की मौत होने के मामले में इंटाली थाने की पुलिस ने मृतक के पति व ससुर को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार आरोपी पति का नाम मोहम्मद फैयाजुद्दीन (22) और उसके ससुर का नाम गुलाम रसूल है.
दोनों को अपनी बहू रबिया खातून (19) के कत्ल के आरोप में गिरफ्तार कर लिया गया है. पुलिस सूत्रो‍ं के मुताबिक मोहम्मद जाहिद हुसैन नामक रबिया के पिता ने बेटी की मौत की खबर के बाद पति व ससुर पर अत्याचार करने का मामला दर्ज किया था. बताया गया कि उन दोनों के अत्याचार से उसकी बेटी परेशान रहती थी.
उन्हीं दोनों ने उनकी बेटी का कत्ल कर उसे फांसी पर लटका दिया है. पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है. जिस चिकित्सक ने रबिया की मौत को सामान्य मौत बताकर डेथ सर्टिफिकेट जारी किया, उससे भी पुलिस पूछताछ कर उसपर कार्रवाई करने की तैयारी कर रही है.
गौरतलब है कि इंटाली इलाके में घर के अंदर से एक बहू का रहस्यमय हालत में शव पाया गया था. पुलिस ने फंदे से लटके हालत में उसका शव घर से बरामद किया. इस मामले की जांच शुरू कर घर के दो सदस्यों को गिरफ्तार किया गया.

Next Article

Exit mobile version