किशोरी से यौन शोषण, गृह शिक्षक गिरफ्तर

कोलकाता : नाबालिग किशोरी से यौन शोषण के आरोप में बसीरहाट थाना की पुलिस ने एक गृह शिक्षक को गिरफ्तर किया है. उसका नाम उज्ज्वल सरकार(45) है. बसीहाट के शिरहाटी ग्राम इलाक का निवासी है. घटना बसीरहाट थान के मेरूदनी ग्राम में घटी. मिली जानकारी के अनुसार गत एक महीने से किशोरी, आरोपी गृह शिक्षक […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 15, 2018 4:15 AM
कोलकाता : नाबालिग किशोरी से यौन शोषण के आरोप में बसीरहाट थाना की पुलिस ने एक गृह शिक्षक को गिरफ्तर किया है. उसका नाम उज्ज्वल सरकार(45) है. बसीहाट के शिरहाटी ग्राम इलाक का निवासी है. घटना बसीरहाट थान के मेरूदनी ग्राम में घटी. मिली जानकारी के अनुसार गत एक महीने से किशोरी, आरोपी गृह शिक्षक के पास पढ़ने जाने के लिए आनाकामी कर रही थी.
उसके इस व्यवहार से घर के लोगों को संदेह हुआ. शुक्रवार शाम शिक्षक उसे पढ़ाने घर पर आया. उससे पहले ही किशोरी की मां ने मोबाइल का कैमरा ऑन कर कमरे में रख दिया. जिससे पता चल सके कि बच्ची आखिर शिक्षक के पास जाने के क्यों कतराती है. शिक्षक के जाने के बाद रिकॉर्डिंग देखने पर सारा मामला सामने आया. वारदात की जानकारी लगते ही किशोरी की मां ने आरोपी शिक्षक के खिलाफ बसीरहाट थाना में शिकायत दर्ज करायी. रात में ही पुलिस ने आरोपी शिक्षक को उसके घर से गिरफ्तार कर लिया.

Next Article

Exit mobile version