गुम्पा में लाखों रुपये की नकदी व गहनों की चोरी
दार्जिलिंग : हिमालयन बुद्धिस्ट एसोसिएशन के गुम्पा में चोरी की घटना हुई है. यह जानकारी सदर थाना पुलिस सूत्र ने दी है. शहर के रेलवे स्टेशन के करीब हिमालयन बुद्धिस्ट एसोसिएशन के गुम्पा में पिछले दिनों चोरी होने की जानकारी मिलते ही सदर थाना पुलिस की टीम ने घटनास्थल पर पहुंचकर छानबीन शुरु की थी. […]
दार्जिलिंग : हिमालयन बुद्धिस्ट एसोसिएशन के गुम्पा में चोरी की घटना हुई है. यह जानकारी सदर थाना पुलिस सूत्र ने दी है. शहर के रेलवे स्टेशन के करीब हिमालयन बुद्धिस्ट एसोसिएशन के गुम्पा में पिछले दिनों चोरी होने की जानकारी मिलते ही सदर थाना पुलिस की टीम ने घटनास्थल पर पहुंचकर छानबीन शुरु की थी.
बीते 12 जुलाई की सुबह 4 बजकर 42 मिनट पर एक अज्ञात व्यक्ति को गुम्पा में घुसते दिखाते तस्वीर सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई है. उसी फुटेज के आधार पर पुलिस ने छानबीन शुरु की है. हिमालयन बुद्धिस्ट एसोसिएशन गुम्पा के केयरटेकर बीमार होने के कारण उपचार के लिये पिछले 7 जुलाई को हैदरबाद गये हुए हैं.
उसी का फायदा उठाकर चोर द्वारा इस घटना को अंजाम देने का अनुमान लगाया जा रहा है. चोर ने गुम्पा से भारतीय और नेपाली रुपये मिलाकर कुल तीन लाख की नगद राशि और सोना की चोरी की है. यह जानकारी हिमालयन बुद्धिस्ट एसोसिएशन और गुम्पा के अध्यक्ष कुल बहादुर योगी और केयरटेकर के पक्ष से सदर थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है.