पथरी निकालने के नाम पर निकाल ली किडनी

कूचबिहार : अलीपुरद्वार जिले के पश्चिम शालबाड़ी तपसीखाता इलाका निवासी सुरेन राय पेट दर्द से परेशान होकर कूचबिहार के नामी-गिरामी सर्जन डॉ. तरुन पाल के नर्सिंगहोम में इलाज के लिए पहुंचे. वहां ऑपरेशन के बाद सुरेन राय के किडनी से पथरी नहीं बल्कि चिकित्सक ने किडनी ही निकाल ली. कूचबिहार के इस चिकित्सक के खिलाफ […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 18, 2018 1:44 AM
कूचबिहार : अलीपुरद्वार जिले के पश्चिम शालबाड़ी तपसीखाता इलाका निवासी सुरेन राय पेट दर्द से परेशान होकर कूचबिहार के नामी-गिरामी सर्जन डॉ. तरुन पाल के नर्सिंगहोम में इलाज के लिए पहुंचे. वहां ऑपरेशन के बाद सुरेन राय के किडनी से पथरी नहीं बल्कि चिकित्सक ने किडनी ही निकाल ली. कूचबिहार के इस चिकित्सक के खिलाफ गंभीर आरोप लगाते हुए मंगलवार को सुरेन राय ने कूचबिहार जिला शासक से शिकायत की.
सुरेन राय ने बताया कि 2017 में वह पेट के दर्द से परेशान होकर डॉक्टर की सलाह से अल्ट्रासोनोग्राफी करवाया. जिसमें पता चला कि उसके दाहिने किडनी में पथरी है. बाहर जाने से ऑपरेशन में ज्यादा खर्च होता है. इसलिए कूचबिहार के एक नामी सर्जन के नर्सिंगहोम में 2017 के 3 सितंबर को भर्ती हुआ. ऑपरेशन के बाद 9 सितंबर को नर्सिंग होम ने छुट्टी दे दी.
कुछ महीने तक वह स्वस्थ रहा. लेकिन फिर पेट में दर्द होने लगा. उसने उसी चिकित्सक के पास दुबारा जांच करायी, लेकिन चिकित्सक ने बात को दबा दिया. इसके बाद वह खुद ही अल्ट्रासोनोग्राफी करवाया. जिसमें पता चला की उसका एक किडनी नहीं है. आतंकित होकर सिलीगुड़ी व अलीपुरद्वार जिला अस्पताल सहित विभिन्न स्थानों में अल्ट्रासोनोग्राफी करवाया. लेकिन एक ही रिपोर्ट मिला. आखिरकार उसने चिकित्सक के खिलाफ कूचबिहार जिला प्रशासन के पास मामले की शिकायत कर दी. मामले को लेकर डॉक्टर तरुन पाल से संपर्क करने पर वह मामले को टाल गये.

Next Article

Exit mobile version