लाखों के ड्रग्स के साथ दबोचे गये दो युवक
कोलकाता : कोलकाता पुलिस का नारकोटिक्स विभाग ड्रग्स का अवैध कारोबार करनेवालों पर लगाम कसने में कोई कसर नहीं छोड़ रहा है. गत सोमवार को करीब 225 ग्राम ब्राउन शुगर के साथ दो युवकों को दबोचा गया था. आरोपियों के नाम अमित दत्ता उर्फ राकेश (35) और नदीम अहमद (38) बताये गये हैं. अमित उत्तर […]
कोलकाता : कोलकाता पुलिस का नारकोटिक्स विभाग ड्रग्स का अवैध कारोबार करनेवालों पर लगाम कसने में कोई कसर नहीं छोड़ रहा है. गत सोमवार को करीब 225 ग्राम ब्राउन शुगर के साथ दो युवकों को दबोचा गया था.
आरोपियों के नाम अमित दत्ता उर्फ राकेश (35) और नदीम अहमद (38) बताये गये हैं. अमित उत्तर 24 परगना जिला के बनगांव का रहनेवाला है, जबकि नदीम तपसिया का निवासी है. उनके कब्जे से बरामद ड्रग्स की कीमत करीब चार लाख रुपये है.
आरोपियों को अदालत में पेश करने पर उन्हें 27 जुलाई तक पुलिस हिरासत में रखे जाने का निर्देश दिया गया है. आरोपियों से पूछताछ द्वारा पुलिस उनके साथियों का पता लगाने की कोशिश कर रही है.