19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिहार के दो गांजा तस्करों समेत तीन गिरफ्तार

सिलीगुड़ी : साढ़े 18 किलो गांजा के साथ प्रधान नगर थाने की पुलिस ने तीन लोगों को गिरफ्तार किया है. तीन आरोपियों में से दो बिहार के निवासी हैं. जब्त गांजा भी बिहार में तस्करी करने की योजना थी. तीनों आरोपियों पर एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज करके पुलिस ने रविवार को सिलीगुड़ी एसीजेएम […]

सिलीगुड़ी : साढ़े 18 किलो गांजा के साथ प्रधान नगर थाने की पुलिस ने तीन लोगों को गिरफ्तार किया है. तीन आरोपियों में से दो बिहार के निवासी हैं. जब्त गांजा भी बिहार में तस्करी करने की योजना थी. तीनों आरोपियों पर एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज करके पुलिस ने रविवार को सिलीगुड़ी एसीजेएम अदालत में पेश किया. अदालत ने आरोपियों को एक दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया है. सोमवार तीनों को फिर से अदालत में पेश किया जायेगा.
बिहार में शराबबंदी के बाद से गांजा व अन्य मादक पदार्थों की तस्करी काफी बढ़ी है. बिहार तस्करी किये जा रहे गांजे की कई बड़ी खेप सिलीगुड़ी पुलिस ने पकड़ी हैं. गुप्त जानकारी के आधार पर प्रधान नगर थाने की पुलिस ने शनिवार देर रात सिलीगुड़ी जंक्शन स्थित निजी बस स्टैंड से तीन लोगों को गिरफ्तार किया.
तलाशी में उनके बैग से पैकेटबंद गांजा बरामद हुआ. आरोपियों में शक्ति कुमार सिंह (22), लालजी यादव (21) व पवित्र सरकार उर्फ पोचा को गिरफ्तार किया है. पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार शक्ति व लालजी पड़ोसी राज्य बिहार के आरा जिला के निवासी हैं, जबकि पवित्र उर्फ पोचा उत्तर दिनाजपुर जिले के रायगंज का निवासी है. इनके पास से कुल 18 किलो 490 ग्राम गांजा बरामद है. जब्त गांजा मणिपुरी किस्म का बताया जा रहा है.
तीनों आरोपी गांजे के पैकेट को बैग में रखकर बिहार के लिए रवाना होने वाले थे, कि तभी पुलिस ने उन्हें दबोच लिया. प्रधान नगर थाने की पुलिस बिहार पुलिस से भी संपर्क साध कर मामले की छानबीन में जुटी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें