profilePicture

घर में घुसकर पति-पत्नी की हत्या, होटलों व कैटररों को वेटर उपलब्ध कराता था दंपती

बागडोगरा : शनिवार रात बागडोगरा बालिका विद्यालय के पीछे सुकांतनगर इलाके में एक दंपती की उनके घर में ही रहस्यमय तरीके से हत्या कर दी गयी. पति अजय खुंडहुआ (40) और पत्नी मीना राई खुंडहुआ (35) की लोहे के रॉड जैसी भारी चीज व भुजाली से हत्या की गयी है. पुलिस ने दोनों शवों को […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 23, 2018 1:41 AM
बागडोगरा : शनिवार रात बागडोगरा बालिका विद्यालय के पीछे सुकांतनगर इलाके में एक दंपती की उनके घर में ही रहस्यमय तरीके से हत्या कर दी गयी. पति अजय खुंडहुआ (40) और पत्नी मीना राई खुंडहुआ (35) की लोहे के रॉड जैसी भारी चीज व भुजाली से हत्या की गयी है. पुलिस ने दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए उत्तर बंगाल मेडिकल कॉलेज भेज दिया है.
अभी तक हत्या के कारण और हत्यारों के बारे में कोई ठोस सुराग नहीं मिला है. पुलिस इलाके के कई लोगों को थाने बुलाकर पुछताछ कर रही है. सिलीगुड़ी पुलिस कमिश्नरेट के डीसीपी जोन-2 तरुण हालदार ने बताया कि प्राथमिक तौर पर आपसी रंजिश को हत्या का कारण माना जा रहा है.
जानकारी के मुताबिक, खुंडहुआ दंपती सुकांतनगर के एक तीनमंजिला घर में रहता था और वे कैटरर व होटलों में वेटरों की आपूर्ति करते थे. अजय की हत्या ड्रॉइंग रूम में किसी भारी चीज से सिर कुचल कर की गयी है. बगल के कमरे में उसकी पत्नी मीना अपने चार साल के बेटे व तीन महीने की बेटी के साथ सो रही थी. मीना की हत्या की गयी, जबकि बच्चों को कोई नुकसान नहीं पहुंचाया गया है. दूसरे कमरे में मीना की मां सो रही थी. घटना के समय उसके कमरे का दरवाजा बाहर से बंद कर दिया गया था.
शनिवार रात करीब 1.40 बजे माटीगाड़ा के खपरैल रोड के एक होटल से वेटर का काम खत्म करके 28 युवक-युवतियां अजय के घर लौटे. इनमें से उदय प्रधान ने बताया कि वे लोग काम खत्म करने के बाद अक्सर देर रात लौटते है. शनिवार को भी लौटकर अजय को फोन किया, लेकिन फोन किसी ने उठाया नहीं. घर का मुख्य द्वार भी खुला हुआ था. इसपर उन्हें शक हुआ.
उसने बताया कि रात को लौटकर वे फोन करते थे तो अजय ऊपर से गेट की चाबी गिरा देता है. युवतियां गेट खोलकर अंदर चली जाती थीं, जबकि युवक किराये के दूसरे मकान में सोने चले जाते थे. शनिवार रात को गेट खुला देखकर युवकों ने ऊपर जाकर देखा तो वहां अजय का शव मिला. उन लोगों ने पुलिस को सूचना दी.
घर की दूसरी मंजिल पर भूमिका सेवा नामक एक कैटरर कर्मचारी रहती है. उसने बताया कि उसकी तबीयत खराब रहने के कारण वह तीन दिनों से काम पर नहीं गयी. उसने बताया कि रात के नौ बजे तक सभी ने एकसाथ बैठकर टीवी देखा था. साढ़े दस बजे खाना खाकर व अन्य काम निपटाकर वह सोने चली गयी. देर रात उदय प्रधान व अन्य युवकों के चिल्लाने की आवाज पर वह जागी. मृतक के ससुर राजकुमार राई ने बताया कि नतनी के जन्म के बाद से उनकी पत्नी देव कुमारी राई अपनी बेटी के घर पर रहती थीं. हत्या के समय हत्यारों ने देव कुमारी राई का कमरा बाहर से बंद कर दिया था.
दोहरी हत्या की इस गुत्थी को सुलझाने के लिए बागडोगरा थाना पुलिस के साथ ही कमिश्नरेट के डिटेक्टिव डिपार्टमेंट (डीडी) ने छानबीन शुरू कर दी है. पुलिस के खोजी कुत्ते ‘तीस्ता’ को भी घटनास्थल पर लाया गया. कुत्ता राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 31 सी से नक्सलबाड़ी रोड होते हुए भाड़ागांव से कुछ दूर गया और सिंगीझोड़ा चाय बागान के बीच में कुछ दूरी तक निशान दे सका. बागडोगरा पुलिस निर्मला लिंबु उर्फ नीरू नामक मुहल्ले की एक महिला को पूछताछ के लिए थाने लायी है.
पुलिस ने बताया कि सुकांतनगर स्थित उस घर की पहली मंजिल पर नीरू किराये पर रहती थी. जबकि ग्राउंड फ्लोर को अजय किराये पर लेकर युवकों को रखता था. वहां देर रात युवकों के हल्ला-गुल्ला व पानी को लेकर अजय के साथ नीरू का विवाद हुआ था. आरोप है कि उस समय अजय ने नीरू की पिटाई की थी. इसपर नीरू ने अजय को सबक सिखाने की धमकी दी थी. उदय प्रधान द्वारा इस बात की जानकारी मिलने पर पुलिस रविवार को नीरू को थाने में पूछताछ के लिए ले गयी.
डीसीपी तरुण हालदार ने बताया कि प्राथमिक जांच में लग रहा है कि हत्यारा कोई परिचित ही है. किसी रंजिश के कारण हत्या का अनुमान है. छानबीन के बाद पूरा मामला साफ हो पायेगा.हत्यारों के बारे में सुराग नहीं, पुलिस कर रही है जांच

Next Article

Exit mobile version