14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

महिला तस्कर गिरोह के तीन सदस्य गिरफ्तार

बर्दवान : बर्दवान थाना पुलिस ने महिला तस्करी के आरोप में तीन आरोपियों – राजीव कुमार सिंह, अभिषेक सिंह और मंटु अंसारी को गिरफ्तार किया. राजीव बिहार के छपरा जिले के बनियापुर, अभिषेक उत्तरप्रदेश के गोमतीनगर और मंटू उत्तर 24 परगना के जगदल थाना अंतर्गत नैहाटी के मेघरा रोड का निवासी है. बर्दवान के बिजयराम […]

बर्दवान : बर्दवान थाना पुलिस ने महिला तस्करी के आरोप में तीन आरोपियों – राजीव कुमार सिंह, अभिषेक सिंह और मंटु अंसारी को गिरफ्तार किया. राजीव बिहार के छपरा जिले के बनियापुर, अभिषेक उत्तरप्रदेश के गोमतीनगर और मंटू उत्तर 24 परगना के जगदल थाना अंतर्गत नैहाटी के मेघरा रोड का निवासी है.
बर्दवान के बिजयराम कालीतला मुहल्ले से तीनों को गिरफ्तार किया गया. पुलिस का दावा किया कि आरोपियो ने अपना अपराध कबूल किया है. पुलिस ने आरोपियो को रविवार को बर्दवान जिला अदालत मे पेश किया. जांच अधिकारी ने पूरे मामले की जांच के लिए इनकी सात दिनों की पुलिस रिमांड की मांग की. सीजीएम ने दोनों पक्षों की दलीले सुनने के बाद छह दिनों की पुलिस रिमांड मंजूर की.
तीन महीने पहले कालीतला कुंडेपाडा मुहल्ले से विवाहिता रहस्यमय ढंग से गायब हो गयी. परिजनों ने उसकी काफी तलाश की. उक्त महिला ने काफी दिनों बाद बताया कि उसका अपहरण कर लिया गया है तथा उसे बिहार मे बंधक बना कर रखा गया है. उसे विभिन्न शहरों में ले जाया जा रहा है. परिजनों ने इसकी सूचना पुलिस को दी.
परिजनों का आरोप है कि पुलिस ने महिला को बरामद करने का कोई प्रयास नहीं किया. पत्नी से प्राप्त फोन नंबर के जरिये परिजनों ने तस्करों से संपर्क किया. गिरोह के सरगना ने फिरौती की मांग की. परिजनों ने उसे बर्दवान के बिजयराम इलाके मे आने को कहा. मंटु, अभिषेक और राजीव बिजयराम इलाके में आये.
स्थानीय निवासियों ने उन्हें दबोच लिया तथा लंबे सम़य तक आरोपियो से पुछताछ की. तीनों ने महिला तस्करी में संलिप्तता स्वीकार की. बाद में उन्हें पुलिक के हवाले कर दिया गया. पुलिस उनसे पूछताछ कर अपहृत महिला की बरामदगी की कोशिश कर रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें