Advertisement
एयरपोर्ट से 30 लाख के सामान के साथ एक व्यक्ति गिरफ्तार
कोलकाता : नेताजी सुभाष चंद्र बोस इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर सोमवार को एयर इंटेलिजेंस यूनिट की टीम ने चांदी की अंगुठियां और 1280 बोतलें मेथनैंडियन की टैबलेट के साथ एक यात्री को गिरफ्तार किया है. जब्त किये गये चांदी के अंगुठी का वजन करीब 7 किलो 270.9 ग्राम है. बरामद सभी सामान की कीमत 30 लाख […]
कोलकाता : नेताजी सुभाष चंद्र बोस इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर सोमवार को एयर इंटेलिजेंस यूनिट की टीम ने चांदी की अंगुठियां और 1280 बोतलें मेथनैंडियन की टैबलेट के साथ एक यात्री को गिरफ्तार किया है. जब्त किये गये चांदी के अंगुठी का वजन करीब 7 किलो 270.9 ग्राम है. बरामद सभी सामान की कीमत 30 लाख बतायी जा रही है.
कस्टम विभाग सूत्रों के मुताबिक यात्री इंडिगो की फ्लाईट से रविवार देर रात बैंकॉक से आ रहा था. एयरपोर्ट पर ग्रीन चैनल के पास से गुजरते समय ही तैनात अधिकारियों को संदेह हुआ और फिर उसकी तलाशी ली गयी. इस दौरान उसके पास से दस ग्राम वाली मेथनैंडियन की टैबलेट से भरी 1280 बोतलें और साथ ही 7 किलो 270.9 ग्राम की चांदी की अंगुठियां मिलीं.
कस्टम विभाग के एनएससीबीआइ एयरपोर्ट के एयर इंटेलिजेंस यूनिट (एआइयू) के डीसी जितेंद्र सिंह ने बताया कि जब्त सारे सामान की कीमत करीब 30 लाख 74 हजार 759 रुपये है. कस्टम एक्ट 1962 की धारा 104 के तहत यात्री को गिरफ्तार कर लिया गया और साथ ही धारा 110 के तहत सारे बरामद अंगुठी और टैबलेट जब्त कर लिया गया है. उससे पूछताछ की जा रही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement