पत्नी की मौत पर पति ने अपने ही परिवार के खिलाफ किया मामला

हावड़ा : पत्नी की अस्वभाविक मौत के बाद अपने परिजनों के खिलाफ पति ने पुलिस में शिकायत दर्ज करायी. मृतका का नाम प्रणति घोष (34) है. घटना दासनगर थाना अंतर्गत बालिटिकुड़ी घोषपाड़ा की है. पति का नाम बप्पा घोष है. आरोप है कि उसके तीन भाई-भाभी, मां एवं भाभी की बहन ने साजिश के तहत […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 26, 2018 3:38 AM
हावड़ा : पत्नी की अस्वभाविक मौत के बाद अपने परिजनों के खिलाफ पति ने पुलिस में शिकायत दर्ज करायी. मृतका का नाम प्रणति घोष (34) है. घटना दासनगर थाना अंतर्गत बालिटिकुड़ी घोषपाड़ा की है. पति का नाम बप्पा घोष है. आरोप है कि उसके तीन भाई-भाभी, मां एवं भाभी की बहन ने साजिश के तहत उसकी पत्नी की हत्या की है.
हत्या के बाद उसके शव को पंखे से लटका दिया गया. आरोपियों में तीन भाई स्वपन घोष, सनातन घोष, वासुदेव घोष, तीन भाभी मीरा देवी, मौसमी देवी एवं सुष्मिता देवी, मां शंकरी घोष एवं भाभी मीरा दोवी की बहन मीठू के खिलाफ थाना में शिकायत दर्ज की गयी है.
क्या है घटना: डेढ़ वर्ष पहले हावड़ा के दासनगर के घोषपाड़ा निवासी बाप्पा घोष के साथ प्रणति का विवाह हुआ था. दहेज के रूप में 50 हजार रुपये भी दिये गये थे, लेकिन शादी के कुछ दिनों बाद ही बाप्पा के भाई-भाभियों ने और रुपयों की मांग की. मांग पूरी नही होने पर प्रणति को मारा-पीटा जाने लगा. बाप्पा ने कहा कि विवाह के बाद से ही रुपयों के लिये प्रणति के साथ भाई-भाभी मारपीट करते थे. बुधावर को भी सुबह से ही घर में विवाद शुरू हुआ.
इसी दौरान सभी ने मिलकर बाप्पा एवं प्रणति, दोनों के साथ मरापीट की. बाप्पा किसी तरह दासनगर थाना पहुंचा और शिकायत दर्ज करायी, लेकिन थाना से घर लौटने पर प्रणति का शव पंखे से लटकता हुआ मिला. खबर पाकर पुलिस घटना स्थल पर पहुंची और शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया है. पुलिस घटना की जांच कर रही है.

Next Article

Exit mobile version