स्कूली बच्चों के यौन शोषण के मामले में गार्ड और प्राचार्य गिरफ्तार
रूपनारायणपुर (आसनसोल) : सालानपुर थाना अंतर्गत रूपनारायणपुर सीमांतपल्ली इलाके में स्थित निजी विद्यालय शिशु निकेतन (बांग्ला और अंग्रेजी माध्यम) में स्कूल के केयरटेकर देब हाड़ी पर कक्षा चार के पांच छात्रों के साथ अप्राकृतिक यौन शोषण का आरोप लगा है. शनिवार को अभिभावकों ने स्कूल में जमकर हंगामा किया. पुलिस ने स्कूल के प्राचार्य देबप्रसाद […]
रूपनारायणपुर (आसनसोल) : सालानपुर थाना अंतर्गत रूपनारायणपुर सीमांतपल्ली इलाके में स्थित निजी विद्यालय शिशु निकेतन (बांग्ला और अंग्रेजी माध्यम) में स्कूल के केयरटेकर देब हाड़ी पर कक्षा चार के पांच छात्रों के साथ अप्राकृतिक यौन शोषण का आरोप लगा है. शनिवार को अभिभावकों ने स्कूल में जमकर हंगामा किया. पुलिस ने स्कूल के प्राचार्य देबप्रसाद पाल तथा आरोपी देब हाड़ी को गिरफ्तार किया.
स्थानीय निवासियों ने थाना परिसर में ही प्राचार्य के साथ धक्का मुक्की की और पुलिस की गिरफ्त में रहे देव हाड़ी पर हमला कर दिया. उसकी बुरी तरह से पिटाई की गयी. आरोपी को बचाने और उसे पुलिस कस्टडी में लेने के दौरान अवर निरीक्षक उज्जवल दास को चोट लगी. अल्लाडी निवासी पीड़ित के पिता ने सालानपुर थाने में शिकायत दर्ज करायी. सालानपुर थाना कांड संख्या 61/2018 में देब को आइपीसी की धारा 377 और पोस्को एक्ट 46 के तहत आरोपी बनाया गया. प्राचार्य द्वारा घटना की जानकारी होने पर भी पुलिस को सूचित न करके आरोपी को भगाने में मदद करने के आरोप में आइपीसी की धारा 109 के तहत आरोपी बनाया है. तृणमूल कर्मियों ने घटना के विरोध में स्कूल के दो भवनों सीमान्तपल्ली और डाबरमोड़ पुराना एलआइसी कार्यालय के समक्ष में छात्रों को बाहर निकाल कर स्कूल में ताला जड़ दिया.
स्कूल नहीं जाना चाहता था. स्कूल से भी पढ़ाई में लगातार कमजोर होने की शिकायत आ रही थी. शुक्रवार की शाम को जब वह पढ़ने बैठा तो काफी सहमा हुआ था. बहुत दबाव देकर पूछने के बाद उसने बताया कि स्कूल के केयरटेकर उसके साथ गलत हरकत करता है. सप्ताह में एक से दो बार किसी न किसी बहाने उसे छत पर ले जाता है और कपड़े उतार कर जबरन गलत कार्य करता है. यह सिर्फ उसके साथ ही नहीं, कक्षा के अन्य लड़कों के साथ भी ऐसा करता है. उन्होंने प्राप्त सूचना के आधार पर अन्य चार पीड़ित छात्रों के घर में जाकर उनसे पूछताछ की. सभी ने एक ही बात बतायी. हर दिन वह अलग अलग लड़कों के साथ यह हरकत करता था. इसकी जानकारी देने पर मारपीट करने और प्राचार्य को इसकी जानकारी देने का डर दिखाता था. पिछले एक साल से वह इन छात्रों के साथ यह कुकर्म कर रहा है.
पिता ने तत्काल रूपनारायणपुर पुलिस फांड़ी में इसकी लिखित शिकायत की. पुलिस ने शिकायत पत्र ले ली. लेकिन कोई रिसीविंग नहीं दी. उन्हें दूसरे दिन फांड़ी में बुलाया. शनिवार की सुबह अभिभावकों ने एकजुट होकर स्कूल में आकर हंगामा किया.
प्राचार्य ने नहीं दी पुलिस को जानकारी