11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मरीज की मौत के बाद भड़के परिजन अस्पताल में किया हंगामा, तोड़फोड़

पानागढ : पूर्व बर्दवान जिले के बर्दवान सदर थाना अंतर्गत बादशाही रोड स्थित शान अस्पताल में सोमवार सुबह मरीज की मौत को केंद्र कर परिजनों तथा स्थानीय लोगों ने तोड़फोड़ की. अस्पताल परिसर में उत्तेजना को देखते हुये पुलिस बल उतारा गया. घटना से गुस्साये लोग पुलिसकर्मियों से भी भिड़ गये. स्थिति विस्फोटक होता देख […]

पानागढ : पूर्व बर्दवान जिले के बर्दवान सदर थाना अंतर्गत बादशाही रोड स्थित शान अस्पताल में सोमवार सुबह मरीज की मौत को केंद्र कर परिजनों तथा स्थानीय लोगों ने तोड़फोड़ की. अस्पताल परिसर में उत्तेजना को देखते हुये पुलिस बल उतारा गया. घटना से गुस्साये लोग पुलिसकर्मियों से भी भिड़ गये. स्थिति विस्फोटक होता देख अतिरिक्त पुलिस बल तथा रैफ के जवानों को उतारना पड़ा. अस्पताल के वार्डों में, एंबुलेंस तथा कारों में तोड़फोड़ के कारण अस्पताल कर्मियों, अधिकारियों में दहशत व्याप्त हो गया. अस्पताल में भर्ती मरीज भी घटना के कारण खौफजदा हो गये.
घटनाक्रम के अनुसार पिछले सोमवार को शहर के लखी माठ निवासी विकास साव(24) को पेट में दर्द की शिकायत पर परिजनों ने अस्पताल में भर्ती किया था. चिकित्सक दीपक कुमार साव उसका इलाज कर रहे थे. उन्होंने घरवालों को कुछ टेस्ट कराने की सलाह दी. टेस्ट की रिपोर्ट के आधार पर उन्होंने बताया कि विकास की किडनी में स्टोन है. जल्द ऑपरेशन कराना होगा. परिजनों की सहमति पर रविवार को विकास का ऑपरेशन किया गया. परिजनों का आरोप है कि ऑपरेशन के बाद चिकित्सक दीपक बाहर निकले और कहा कि ऑपरेशन के दौरान ही विकास को हार्ट अटैक आ गया है.
उसे वेंटिलेशन में रखा गया है. सोमवार सुबह अस्पताल प्रबंधन ने विकास की मौत की खबर दी. मौत की खबर सुन परिजन भड़क गये. चिकित्सा में लापरवाही का आरोप लगाते हुये अस्पताल में तोड़फोड़ शुरू कर दी. स्थानीय लोगों ने भी उनका साथ देना शुरू कर दिया. अस्पताल के भीतर तथा बाहर मौजूद एंबुलेंस तथा अन्य वाहनों में भी तोड़फोड़ की गयी. उत्तेजना तथा तनाव बढ़ता देख भारी संख्या में पुलिस मौके पहुंची और परिस्थिति को काफी मशक्कत के बाद नियंत्रित किया. पुलिस ने कहा कि घटना की जांच की जा रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें