कोलकाता : 14 लाख की धोखाधड़ी के आरोप में एजेंट समेत तीन गिरफ्तार

कोलकाता : विधाननगर के न्यूटाउन थाने की पुलिस ने लगभग दो साल पहले हुई 14 लाख रुपये के धोखाधड़ी के मामले में एक एजेंट समेत तीन लोगों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार एजेंट का नाम मनीष प्रमाणिक है. वह न्यूटाउन के ठाकुरदारी निवासी है. मंगलवार को तीनों को कोर्ट में पेश किया गया, जहां तीनों […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 1, 2018 2:17 AM
कोलकाता : विधाननगर के न्यूटाउन थाने की पुलिस ने लगभग दो साल पहले हुई 14 लाख रुपये के धोखाधड़ी के मामले में एक एजेंट समेत तीन लोगों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार एजेंट का नाम मनीष प्रमाणिक है. वह न्यूटाउन के ठाकुरदारी निवासी है. मंगलवार को तीनों को कोर्ट में पेश किया गया, जहां तीनों को सात दिनों की पुलिस हिरासत में भेजने का निर्देश दिया. पुलिस के मुताबिक घटना गत 19 नवम्बर 2016 की है.
न्यूटाउन थाने के ठाकुरदारी निवासी गुणोमनि प्रमाणिक ने शिकायत दर्ज करायी थी कि वह 2012 से एक एजेंट के द्वारा एक कपंनी में 14 लाख रुपये जमा की थी लेकिन कंपनी द्वारा उन रुपयों का 2015 तक ही वह भी अनियमित रूप से ब्याज दिया गया. उसके बाद ब्याज भी देना बंद कर दिया गया. इसके बाद ही पीड़िता गुणोमनि ने 19 नवंबर 2016 को न्यूटाउन थाने में शिकायत दर्ज करायी.
पुलिस का कहना है कि गिरफ्तार मनीष के जरिये पूछताछ के बाद पुलिस की टीम ने हुगली जिले के तारकेश्वर में छापेमारी की और वहां से स्थानीय दो ब्रांच के प्रभारी को भी गिरफ्तार किया है. उनसे पूछताछ के बाद कई दस्तावेज भी बरामद किया गया है. इधर पुलिस की प्राथमिक जांच पड़ताल में पता चला कि उक्त कंपनी के डॉयरेक्टर लखनऊ निवासी पृथ पाल सिंह सेठी दत्तपुकुर थाने के एक मामले में दमदम जेल में न्यायिक हिरासत में है. उसे भी हिरासत में लेने की अर्जी दी गयी है.पुलिस ने आइपीसी की धारा 420/406/120-बी और प्राइस चीट एंड मनी सर्कुलेटिंग बैनिंग एक्ट 1976 के तहत भी मामला दर्ज किया गया है.

Next Article

Exit mobile version