तीन लाख के जाली नोट के साथ एक तस्कर गिरफ्तार

मुर्शिदाबाद : फरक्का पुलिस ने तीन लाख के जाली नोट के साथ एक तस्कर को बुधवार को गिरफ्तार किया है. मुर्शिदाबाद जिले की फरक्का थाना पुलिस की यह बड़ी सफलता है. तस्कर के पास दो-दो हजार रुपये के जाली नोट मिले हैं. तस्कर मकबूल शेख बांग्लादेश की सीमा से सटे गांव जायनपुर का रहने वाला […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 2, 2018 4:53 AM
मुर्शिदाबाद : फरक्का पुलिस ने तीन लाख के जाली नोट के साथ एक तस्कर को बुधवार को गिरफ्तार किया है. मुर्शिदाबाद जिले की फरक्का थाना पुलिस की यह बड़ी सफलता है. तस्कर के पास दो-दो हजार रुपये के जाली नोट मिले हैं. तस्कर मकबूल शेख बांग्लादेश की सीमा से सटे गांव जायनपुर का रहने वाला है. वह जाली नोट को बरहरवा ले जाने के फिराक में था.
जानकारी के अनुसार फरक्का थाना प्रभारी उदय शंकर घोष को गुप्त सूचना मिली थी कि दो, जिसमें एक शख्स मालदा जिला के बैस्टबनगर थाना क्षेत्र का तथा दूसरा बांग्लादेश की सीमा से सटे जायनपुर गांव का रहने वाला है, भारी मात्रा में जाली नोट लेकर झारखंड के बरहरवा जाने वाले हैं. इसी सूचना पर तिलडंगा रेलवे स्टेशन के पास पुलिस ने तस्कर को पकड़ने की घेराबंदी की.
तस्कर तिलडंगा रेलवे स्टेशन में बरहरवा की ट्रेन पकड़ने की फिराक में थे. पुलिस ने एक तस्कर को ट्रेन का इंतजार करते देखा. पुलिस पकड़ कर उससे पूछताछ करने लगी. उसकी तलाशी लेने पर पुलिस को दो-दो हजार रुपये के तीन लाख के जाली नोट बरामद हुआ. दूसरे तस्कर को पुलिस देख या पकड़ पाती उससे पहले ही वह मौका देख कर फरार हो गया. सूत्रों की माने तो दूसरे तस्कर के पास काफी संख्या में जाली नोट थे.
पिछले माह भी जाली नोट के साथ दो तस्कर हुए थे गिरफ्तार
एसपी श्री कुमार ने बताया कि पिछले माह की 11 तारीख को फरक्का पुलिस ने आठ लाख रुपये के जाली नोट के साथ दो तस्कर को गिरफ्तार किया था. वहीं दो अप्रैल को सात लाख रुपये के जाली नोट के साथ दो तस्कर को गिरफ्तार किया गया था. 20 अप्रैल को 6 लाख रुपये के जाली नोट के साथ दो तस्कर को गिरफ्तार किया गया था.

Next Article

Exit mobile version