एटीएम फ्रॉड कर लाखों बटोरने का लीडर हो सकता है नाइजेरियन

कोलकाता : महानगर में एटीएम फ्रॉड के जरिये ग्राहकों के अकाउंट से लाखों रुपये हजम कर लेने के मामले की जांच में पुलिस को इसके पीछे मूल व्यक्ति के किसी नाइजेरियन के होने का संदेह है. पुलिस अधिकारियों का मानना है कि पूरे रुपये दिल्ली के विभिन्न इलाकों से निकाले गये हैं. इसके पहले इस […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 3, 2018 3:15 AM
कोलकाता : महानगर में एटीएम फ्रॉड के जरिये ग्राहकों के अकाउंट से लाखों रुपये हजम कर लेने के मामले की जांच में पुलिस को इसके पीछे मूल व्यक्ति के किसी नाइजेरियन के होने का संदेह है. पुलिस अधिकारियों का मानना है कि पूरे रुपये दिल्ली के विभिन्न इलाकों से निकाले गये हैं. इसके पहले इस तरह के जितने मामले सामने आये और दिल्ली का कनेक्शन निकला था, उन सभी मामलों में किसी नाइजेरियन के इसमें शामिल होने का पता चला था.
जिसके बाद उस मामलों में नाइजेरियन को गिरफ्तार किया गया था. उन्हें प्राथमिक जांच में यह लग रहा है कि यह मामला जिस तरह से बारीकी से अंजाम दिया गया है, उसे देखते हुए इसके पीछे किसी नाइजेरियन प्रमुख के जुड़े होने का अनुमान लगाया जा रहा है. अप्रैल महीने से ही महानगर में संदिग्ध व्यक्ति एटीएम में घुसकर स्किमर मशीन वहां लगाते हुए पाया गया है.
हर चार पांच दिनों के अंदर दिनभर में दो बार उसे 40 सेकेंड से लेकर दो मिनट के लिए चेहरा छिपाकर एटीएम में घुसते देखा गया है. अधिकारियों का यह भी मानना है कि हो सकता है कि तीनों एटीएम में कैद होने वाला युवक एक ही हो, लेकिन इसके लिए भी बारीकी से जांच हो रही है.

Next Article

Exit mobile version