15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हेरोइन संग बीएड कॉलेज का मालिक गिरफ्तार

फरक्का : पुलिस ने लालगोला स्थित हाजी मौलाना बीएड कॉलेज के मालिक बादशा शेख को करीब 20 लाख रुपये मूल्य के हेरोइन (प्रतिबंधित नशीला पदार्थ) के साथ गिरफ्तार किया है. मुर्शिदाबाद जिले के लालगोला थाना क्षेत्र अंतर्गत लतीबारपाड़ा गांव निवासी बादशाह शेख को पुलिस ने बुधवार की रात उसके घर में छापेमारी की. इस दौरान […]

फरक्का : पुलिस ने लालगोला स्थित हाजी मौलाना बीएड कॉलेज के मालिक बादशा शेख को करीब 20 लाख रुपये मूल्य के हेरोइन (प्रतिबंधित नशीला पदार्थ) के साथ गिरफ्तार किया है. मुर्शिदाबाद जिले के लालगोला थाना क्षेत्र अंतर्गत लतीबारपाड़ा गांव निवासी बादशाह शेख को पुलिस ने बुधवार की रात उसके घर में छापेमारी की.
इस दौरान बादशा शेख के घर से 20 लाख का हेरोइन जब्त किया. जानकारी के अनुसार, बादशा शेख कलियाचक (पं. बंगाल) से कच्चा माल लाकर उसे हेरोइन बनाकर बेचा करता था. बादशा इस काम को बड़े शातिर तरीके से करता था. हालांकि नारकोटिक क्राइम ब्रांच की टीम काफी समय से इसकी तलाश में थी. पुलिस के अनुसार, सूचना मिली थी कि बादशाह शेख नाम का व्यक्ति काफी दिनों से हेरोइन की तस्करी करने का काम कर रहा है, लेकिन पुलिस इस आदमी तक नहीं पहुंच पा रही थी.
जांच के दौरान पुलिस को बादशा शेख के बारे में पता चला. इसके बाद पुलिस ने उसके घर में छापेमारी कर उसे रंगे हाथ 20 लाख की हेरोइन के साथ गिरफ्तार कर लिया.
कौन है बादशाह शेख : बादशाह शेख लालगोला स्थित हाजी मौलाना बीएड कॉलेज का मालिक है. बीएड कॉलेज के कारण उसका नाम समाज में सम्मानित लोगों में था. इस कारण पुलिस भी उस तक नहीं पहुंच पा रही थी. उसने सागरदिघी में 12 बीघा कीमती बेनामी जमीन पर भी कब्जा कर रखा है. बताया जाता है कि हेरोइन के धंधे और रंगदारी से ही उसने पैसा कमाकर बीएड कॉलेज खोला है. इलाके में उसका रसूख भी काफी था, जिस कारण उसने काफी पैसा बनाया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें