किशोरी को पांच दिनों तक कमरे में बंद कर किया दुष्कर्म

कोलकाता : काम दिलाने के नाम पर एक किशोरी को घर में बंद कर पांच दिनों तक दुष्कर्म करने के आरोप में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है. पुलिस ने किशोरी को बरामद कर कैनिंग महकमा अस्पताल में भर्ती कराया है, जहां उसकी चिकित्सा चल रही है.प्राप्त जानकारी के अनुसार, किशोरी नदिया जिले के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 6, 2018 2:07 AM
कोलकाता : काम दिलाने के नाम पर एक किशोरी को घर में बंद कर पांच दिनों तक दुष्कर्म करने के आरोप में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है. पुलिस ने किशोरी को बरामद कर कैनिंग महकमा अस्पताल में भर्ती कराया है, जहां उसकी चिकित्सा चल रही है.प्राप्त जानकारी के अनुसार, किशोरी नदिया जिले के चापला थाना की पारुइगाछी गांव की रहने वाली है.
वह अपनी सौतेली मां के साथ रहती थी, जो हमेशा उसके साथ अत्याचार करती थी, जिससे तंग आकर वह ट्रेन से सियालदह स्टेशन चली आयी थी. वहीं उसका आरोपी व्यक्ति के साथ परिचय हुआ था. वह व्यक्ति उसे काम दिलाने की बात कह कर कैनिंग के तालदी स्थित अपने घर ले गया और वहीं पर उसे पांच दिनों तक रख कर उसके साथ दुष्कर्म किया.
इतना ही नहीं जब वह अपने घर जाने की बात कहती तो उसे पीटा जाता था. किसी तरह से वह किशोरी कैनिंग के जलकल्याण मोड़ पहुंची और लोगों को इसकी जानकारी दी. स्थानीय लोगों ने कैनिंग थाने को इसकी सूचना दी. इसके बाद पुलिस ने किशोरी को अस्पताल पहुंचाया और उसके बयान के आधार पर आरोपी की तलाश जारी है.

Next Article

Exit mobile version