कोलकाता की कॉलगर्ल से जयपुर में गैंगरेप

जयपुर/कोलकाता : कोलकाता से फ्लाइट से जयपुर पहुंची एक कॉलगर्ल ने जयपुर की सड़कों पर चलती कार में गैंगरेप का आरोप लगाया है. युवती ने बताया कि मोबाइल के जरिये बातचीत होने पर दो युवकों ने उसे जयपुर बुलाया. पंद्रह हजार रुपये में बातचीत हुई. फ्लाइट का खर्चा भी भेजनेवाले दलाल का था. वह शुक्रवार […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 7, 2018 1:21 AM
जयपुर/कोलकाता : कोलकाता से फ्लाइट से जयपुर पहुंची एक कॉलगर्ल ने जयपुर की सड़कों पर चलती कार में गैंगरेप का आरोप लगाया है. युवती ने बताया कि मोबाइल के जरिये बातचीत होने पर दो युवकों ने उसे जयपुर बुलाया. पंद्रह हजार रुपये में बातचीत हुई. फ्लाइट का खर्चा भी भेजनेवाले दलाल का था.
वह शुक्रवार देर रात जयपुर पहुंची और दुर्गापुरा स्थित एक होटल में ठहरी. शनिवार रात ग्यारह बजे दलाल ने युवकों से कॉन्फ्रेंस के जरिये बात करवायी. इसके बाद कैब से युवकों की बतायी जगह पर पहुंची. वहां रकम एडवांस लेनी थी. बातचीत के दौरान एक अन्य कार में चार युवक वहां और आ गये. युवकों ने कैब चालक से मारपीट कर उसे भगा दिया और फिर उसे रिवॉल्वर दिखा कर अपनी कार में जबरन बैठा लिया.
बाद में सभी छह युवकों ने चलती कार में उससे दुष्कर्म किया और सुबह करीब पांच बजे कालवाड़ रोड पर छोड़ दिया. पीड़िता वहां से जैसे-तैसे करणी विहार थाना पहुंची. वहां पीड़िता ने सारी आपबीती पुलिस को बतायी, लेकिन पुलिस ने उसकी रिपोर्ट दर्ज नहीं की, जबकि कैब चालक भी थाने में मिला था. पीड़िता ने बताया कि इससे पहले भी एक बार जयपुर आ चुकी थी. बाद में सौदा पूरा होने के बाद वापस कोलकाता लौट गयी थी.

Next Article

Exit mobile version