विधायक पर हमले के आरोप में भाजपा नेता समेत दो गिरफ्तार
आद्रा/ नितुरिया : रघुनाथपुर प्रखंड दो एक कार्यक्रम में शिरकत करने जा रहे पुरूलिया के पाड़ा विधानसभा क्षेत्र के तृणमूल विधायक उमापद बाउरी पर रविवार की रात रुकनी काली मंदिर के समक्ष हमला करने के आरोप में रघुनाथपुर पुलिस ने भाजपा नेता संजीव बनर्जी तथा कार्यकर्ता विधान घोषाल को गिरफ्तार किया है. विधायक ने इनके […]
आद्रा/ नितुरिया : रघुनाथपुर प्रखंड दो एक कार्यक्रम में शिरकत करने जा रहे पुरूलिया के पाड़ा विधानसभा क्षेत्र के तृणमूल विधायक उमापद बाउरी पर रविवार की रात रुकनी काली मंदिर के समक्ष हमला करने के आरोप में रघुनाथपुर पुलिस ने भाजपा नेता संजीव बनर्जी तथा कार्यकर्ता विधान घोषाल को गिरफ्तार किया है. विधायक ने इनके खिलाफ नामजद प्राथमिकी दर्ज करायी थी.
घटना के बारे में विधायक ने बताया कि वे रघुनाथपुर प्रखंड दो एक कार्यक्रम में शामिल होने जा रहे थे. रुकनी काली मंदिर के पास इन्होंने उनके वाहन को रोक दिया. वे कुछ समझ पाते इससे पहले इन्होंने धक्का-मुक्की शुरू कर दी. इन्होंने उनके हाथ में भाजपा का झंडा थमा जबरन पार्टी में शामिल होने का दबाव बनाया. वे किसी तरह वहां से निकले और थाना पहुंच प्राथमिकी दर्ज करायी.
घटना के बाद रविवार देर शाम तृणमूल नेता एवं कार्यकर्ताओं ने हमलावरों की अविलंब गिरफ्तारी की मांग को लेकर रघुनाथपुर थाने के समक्ष विरोध प्रदर्शन किया.रात में ही पुलिस ने रघुनाथपुर प्रखंड दो के भाजपा मंडल अध्यक्ष संजीव बनर्जी एवं भाजपा कार्यकर्ता विधान घोषाल को गिरफ्तार कर लिया. सोमवार को भाजपा नेता एवं कार्यकर्ता को कड़ी सुरक्षा के बीच रघुनाथपुर अनुमंडल अदालत में पेश किया गया. अदालत ने इनकी जमानत नामंजूर कर इन्हें दो दिनों के लिए पुलिस रिमांड पर भेज दिया.
भाजपाइयों का आरोप है कि अदालत की कार्रवाई के दौरान अदालत के बाहर खड़े भाजपा कार्यकर्ताओं, समर्थकों पर तृणमूलियों ने हमला कर दिया. मोटरसाइकिलें तोड़ दी. कई कार्यकर्ता घायल हो गये. रघुनाथपुर थाने में तृणमूल कार्यकर्ताओं के खिलाफ आरोप दाखिल किया गया है. घटना के बारे में भाजपा जिला अध्यक्ष विद्यासागर चक्रवर्ती ने दावा किया कि विधायक ने भाजपा नेता, कार्यकर्ताओं के खिलाफ झूठा मामला दायर किया है. इसका तीव्र विरोध करते हैं.