21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हथियार के साथ दो गिरफ्तार

दिनहाटा : दिनहाटा थाना पुलिस ने आग्नेयास्त्र के साथ दो लोगों को गिरफ्तार किया है. कूचबिहार स्थित कार्यालय में आयोजित पत्रकार सम्मेलन में जिला पुलिस अधीक्षक डॉ. भोलानाथ पांडे ने सोमवार को इसकी जानकारी दी. पुलिस अधीक्षक ने बताया कि गिरफ्तार दो युवकों के नाम हितेन राय व छोटन बर्मन है. दोनों दिनहाटा के आलोकझाड़ी […]

दिनहाटा : दिनहाटा थाना पुलिस ने आग्नेयास्त्र के साथ दो लोगों को गिरफ्तार किया है. कूचबिहार स्थित कार्यालय में आयोजित पत्रकार सम्मेलन में जिला पुलिस अधीक्षक डॉ. भोलानाथ पांडे ने सोमवार को इसकी जानकारी दी. पुलिस अधीक्षक ने बताया कि गिरफ्तार दो युवकों के नाम हितेन राय व छोटन बर्मन है. दोनों दिनहाटा के आलोकझाड़ी गांव के निवासी है. उनलोगों के पास से पुलिस ने चार 7.65 रिवाल्वर, 7 मैगजीन, 11 राउंड कारतूस, एक स्मार्ट फोन, 3 फोन व एक डोंगल बरामद किया है.
गुप्त सूत्रों की खबर पाकर रविवार की रात को पुलिस ने दिनहाटा कृषि मेला मैदान इलाके में नाका चेकिंग प्वाइंट पर तलाशी अभियान चलाया. वहां दिनहाटा महकमा पुलिस अधिकारी उमेश जी गणपत व आईसी संजय दत्त भी पहुंचे. तलाशी के दौरान हथियार सहित दो युवकों को पुलिस ने गिरफ्तार किया. पुलिस अधीक्षक ने बताया कि युवकों को 14 दिनों के लिए पुलिस हिरासत में लिया गया है. पंचायत चुनाव के पहले से कूचबिहार जिले में भीषण राजनीतिक संघर्ष छिड़ा हुआ है.
तृणमूल कांग्रेस के गुटीय विवाद में इलाके में मौत तक हुई है. चुनाव के बाद भी इलाके में बमबारी जारी है. हाल ही में मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कूचबिहार में प्रशासनिक बैठक कर पुलिस को धर पकड़ करने का निर्देश दिया. इसके बाद भी कूचबिहार कॉलेज के छात्र को दिन-दहाड़े गोली मारी गयी. इसके बाद पुलिस छापेमारी शुरू हुई. जिसमें एक के बाद एक हथियार सहित लोगों की गिरफ्तारी चल रही है.
पुलिस अधीक्षक ने बताया कि अबतक जिले में 35 रिवाल्वर, भारी संख्या में तीर, तलवार व बम बरामद किये गये है. रविवार को गिरफ्तार युवकों के बारे में तृणमूल दिनहाटा 1 नंबर ब्लॉक अध्यक्ष नूर आलम हुसैन ने कहा कि बंदूक के साथ गिरफ्तार युवक किसी राजनीतिक दल से जुड़ा नहीं है. इलाके में शांति लौटाने के लिए पुलिस की तत्परता से काम करने के निर्देश मिले है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें