पति हत्यकांड : आरोपी पत्नी को पुलिस ने फिर से रिमांड पर लिया

सिलीगुड़ी : पति की हत्या में शामिल पत्नी के प्रेमी व उसके दोस्त का पता नहीं चलने पर पुलिस ने पत्नी को फिर से 7 दिन की रिमांड पर लिया है. आरोपी पुर्वी भौमिक से पुलिस गहन पूछताछ कर रही है. हत्या में शामिल और दो युवकों का कोई सुराग अब तक पुलिस को नहीं […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 7, 2018 2:14 AM
सिलीगुड़ी : पति की हत्या में शामिल पत्नी के प्रेमी व उसके दोस्त का पता नहीं चलने पर पुलिस ने पत्नी को फिर से 7 दिन की रिमांड पर लिया है. आरोपी पुर्वी भौमिक से पुलिस गहन पूछताछ कर रही है. हत्या में शामिल और दो युवकों का कोई सुराग अब तक पुलिस को नहीं मिला है. बीते 11 जुलाई से लापता का मामला 31 जुलाई को हत्या में तब्दील हो गया. इसके बाद न्यू जलपाईगुड़ी थाने की पुलिस ने बयान में असंगति पाये जाने पर लापता निताई भौमिक की पत्नी पुर्वी को गिरफ्तार कर पांच दिनों की रिमांड पर लिया .
यहां बता दे कि बीते 11 जुलाई से फूलबाड़ी के कंचनबाड़ी निवासी 35 वर्षीय निताई भौमिक लापता था. अगले दिन उसकी पत्नी पुर्वी भौमिक भी बेटे नयन को लेकर कहीं चली गयी. फिर पांच दिन बाद वापस लौटकर घर से कुछ सामान लेकर चली गयी. निताई भौमिक फूलबाड़ी स्थित एक नामी बिस्कुट फैक्ट्री का कर्मचारी था. पड़ोसियों को संदेह होने पर निताई के सिलीगुड़ी शास्त्री नगर निवासी माता-पिता को घटना की जानकारी दी.
20 जुलाई को निताई के भाई ने न्यू जलपाईगुड़ी थाने में गुमशुदगी की शिकायत दर्ज करायी थी. इसके बाद 26 जुलाई को कंचनबाड़ी स्थित निताई के घर से थोड़ी दूर पर झाड़ियों से एक सड़ा-गला शव बरामद हुआ. शव की शिनाख्त न होने पर पुलिस ने निताई भौमिक की पत्नी पुर्वी को गिरफ्तार किया. उसने अपने प्रेमी के साथ मिलकर निताई की हत्या की बात को स्वीकार किया. लेकिन अब तक उन दोनों आरोपी पुलिस के गिरफ्त में नहीं आये हैं. इसलिए न्यू जलपाईगुड़ी थाने की पुलिस ने पुर्वी को अदालत में पेश कर फिर से 7 दिन की रिमांड पर लिया है.

Next Article

Exit mobile version