रोमानियाई गैंग का प्रमुख सदस्य नाना नेपाल सीमा से गिरफ्तार
कोलकाता : एटीएम फ्रॉड गैंग के प्रमुख रोमानियाई सदस्य नाना को भारत-नेपाल सीमा से बुधवार शाम को पकड़ा गया है. कोलकाता में इस गैंग के सदस्यों की गिरफ्तारी के बाद वह दिल्ली से नेपाल भागने के लिए गोरखपुर से होते हुए सनौली बार्डर इलाके में पहुंचा था. संयुक्त पुलिस आयुक्त (अपराध) प्रवीण त्रिपाठी ने बताया […]
कोलकाता : एटीएम फ्रॉड गैंग के प्रमुख रोमानियाई सदस्य नाना को भारत-नेपाल सीमा से बुधवार शाम को पकड़ा गया है. कोलकाता में इस गैंग के सदस्यों की गिरफ्तारी के बाद वह दिल्ली से नेपाल भागने के लिए गोरखपुर से होते हुए सनौली बार्डर इलाके में पहुंचा था.
संयुक्त पुलिस आयुक्त (अपराध) प्रवीण त्रिपाठी ने बताया कि दक्षिण दिल्ली से दो रोमानियाई गैंग के सदस्यों को गिरफ्तार करने के बाद कोलकाता पुलिस द्वारा गठित स्पेशल इंवेस्टिगेशन टीम (सीट) ने तीन रोमानियाई बदमाशों के खिलाफ लुकआउट नोटिस जारी किया था.
इसी बीच भारत नेपाल सीमा पर सनौली के पास संदेह के आधार पर कस्टम की टीम ने नाना नाम के एक रोमानियाई आरोपी को पकड़ा. कोलकाता पुलिस की तरफ से पूरी तरह से जांच पड़ताल करने के बाद आरोपी को कोलकाता लाया जायेगा. प्राथमिक जांच में पता चला कि दक्षिण दिल्ली में नाना किराये पर एक कमरा लेकर गिरफ्तार दोनों रोमानियाई गैंग के सदस्यों को अपने साथ कमरे में रखा था.
इसके बाद दोनों के कोलकाता पुलिस के हाथों पकड़े जाने के बाद नाना नेपाल भागने की फिराक में था. पुलिस का दावा है कि नाना से पूछताछ करने पर और भी कई नयी जानकारी सामने आयेंगी.