एटीएम ठगी करने वाले मुंबइया गैंग को दबोचा
कोलकाता : भवानीपुर इलाके के एल्गिन रोड में एक प्राइवेट बैंक के एटीएम में सुरक्षाकर्मियों की मुस्तैदी से मंगलवार रात को स्कीमर लगाने के दौरान सरगना समेत गिरोह के तीन सदस्यों को गिरफ्तार किया गया. गिरफ्तार आरोपियों के नाम रोहित नायर, सैयद सईद और सुधीर राजन है. तीनों मुंबई के रहनेवाले हैं और वहां भी […]
कोलकाता : भवानीपुर इलाके के एल्गिन रोड में एक प्राइवेट बैंक के एटीएम में सुरक्षाकर्मियों की मुस्तैदी से मंगलवार रात को स्कीमर लगाने के दौरान सरगना समेत गिरोह के तीन सदस्यों को गिरफ्तार किया गया. गिरफ्तार आरोपियों के नाम रोहित नायर, सैयद सईद और सुधीर राजन है. तीनों मुंबई के रहनेवाले हैं और वहां भी इसी तरह से एटीएम व साइबर फ्रॉड की वारदात को अंजाम देकर कोलकाता आये थे. इनके पास से दो स्कीमर मशीन व एक पिनहोल कैमरा, मोबाइल फोन व एक लैपटॉप मिला है.
तीनों ने स्वीकार किया है कि कसबा में एटीएम में स्कीमर लगाने के पीछे उन्हीं का हाथ था. भवानीपुर थाने की पुलिस सूत्रों के मुताबिक एल्गिन रोड में एक प्राइवेट बैंक के एटीएम में बारिश के दौरान एक युवक एटीएम के अंदर घुसा. काफी देर अंदर रहने के कारण बाहर खड़े सुरक्षाकर्मियों को उसकी हरकतों पर संदेह हुआ. अंदर देखने पर युवक के हाथों में कुछ संदिग्ध वस्तु दिखायी दी. इधर बाहर खड़ा उसके दो साथी वहां से भाग निकले.
जिसके बाद युवक को पकड़कर भवानीपुर थाने की पुलिस को इसकी खबर दी गयी. जिसके बाद रोहित नायर नामक एक आरोपी को गिरफ्तार किया गया. वहीं छापेमारी के दौरान एयरपोर्ट से एक साथी व सीआइटी रोड से दूसरे फरार साथी को भी गिरफ्तार कर लिया गया है. तीनों ने बताया कि हाल ही में कोलकाता में कसबा व कुछ अन्य मामले में उनका हाथ था.
पुलिस का कहना है कि रोमानियाई गैंग के अलावा भी एक दूसरा गैंग महानगर में एटीएम फ्रॉड मामले में काम कर रहा था. इसकी जानकारी मिलने के बाद वह भी हैरान हैं. गिरफ्तार आरोपियों से पूछताछ की जा रही है. गौरतलब है कि दक्षिण कोलकाता के कई बैंक ग्राहकों को ठगा गया है.