दुष्कर्म के प्रयास का विरोध करनेवाले पिता का शव मिला, बेटी के उत्पीड़न का किया था विरोध, 18 दिनों बाद मिला शव

मालदा : बेटी के साथ दुष्कर्म का प्रयास और उत्पीड़न का विरोध करने वाले पिता का 18 दिनों बाद शव बरामद हुआ है. इस घटना को लेकर पीड़िता ने अपने ससुरालवालों के खिलाफ पिता की हत्या का मामला कालियाचक थाने में दर्ज कराया है. घटना कालियाचक थाने की अलीनगर ग्राम पंचायत के चौधरीपाड़ा गांव की […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 10, 2018 3:56 AM
मालदा : बेटी के साथ दुष्कर्म का प्रयास और उत्पीड़न का विरोध करने वाले पिता का 18 दिनों बाद शव बरामद हुआ है. इस घटना को लेकर पीड़िता ने अपने ससुरालवालों के खिलाफ पिता की हत्या का मामला कालियाचक थाने में दर्ज कराया है. घटना कालियाचक थाने की अलीनगर ग्राम पंचायत के चौधरीपाड़ा गांव की है.
पुलिस सूत्रों ने बताया कि मृत व्यक्ति का नाम जगदीश प्रमाणिक (50) है. मालदा मेडिकल कॉलेज में उनके शव की शिनाख्त उनकी बेटी सुभद्रा प्रमाणिक और परिवार के अन्य सदस्यों ने की. उल्लेखनीय है कि जगदीश प्रमाणिक के लापता होने की शिकायत गत 31 जुलाई को सुभद्रा प्रमाणिक ने पुलिस में दर्ज करायी थी.
बुधवार को सुभद्रा पिता की तलाश में मालदा मेडिकल कॉलेज में पहुंची, जहां उसने अपने पिता की शव की पहचान की. पुलिस के पास दर्ज करायी गयी शिकायत में सुभद्रा ने कहा है कि उसकी शादी चौधरीपाड़ा गांव के दिहाड़ी मजदूर मित्तन प्रमाणिक के साथ हुई थी. पति काम के सिलसिले में दूसरे राज्य में गया हुआ था.
इसी दौरान गत 18 जुलाई की देर रात उसके जेठ कृष्ण प्रमाणिक और देवर किशोर बारिक ने उसके साथ दुष्कर्म का प्रयास किया. उसने इसकी शिकायत अपने पिता से की. इसके बाद गत 19 जुलाई को जगदीश प्रमाणिक अपनी बेटी के ससुराल पहुंचे और घटना का विरोध जताया. उन्होंने पुलिस में मामला दर्ज कराने की भी बात कही.
इसके बाद जगदीश प्रमाणिक रहस्यमय ढंग से गायब हो गये.सुभद्रा का आरोप है कि उसके पिता की उसके ससुरालवालों ने हत्या की है. हत्या करने के बाद उन्हीं लोगों ने शव को मेडिकल कॉलेज में ले जाकर फेंक दिया. इस संबंध में उसने अपने जेठ, देवर, सास समेत पांच लोगों के खिलाफ पुलिस में मामला दर्ज कराया है. पुलिस सूत्रों ने बताया कि दर्ज करायी गई शिकायत के आधार पर छानबीन की जा रही है.

Next Article

Exit mobile version