तृणमूल कांग्रेस ने केंद्र को राज्य के मामले में हस्तक्षेप न करने की दी चेतावनी
भाजपा केंद्रीय दल के संदेशखाली दौरे पर उठाया सवाल
कोलकाता : संदेशखाली में भाजपा समर्थकों के साथ मारपीट की घटना के बाद भाजपा व तृणमूल कांग्रेस आमने-सामने आ गयी हैं. शनिवार को केंद्रीय भाजपा के प्रतिनिधिमंडल के संदेशखाली दौरा व मुख्य सचिव को ज्ञापन देने के बाद रविवार को तृणमूल कांग्रेस ने भाजपा को चुनौती देते हुए पलटवार किया.
रविवार को तृणमूल भवन में आयोजित संवाददाता सम्मेलन में अखिल भारतीय तृणमूल कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव मुकुल राय की मौजूदगी में प्रदेश तृणमूल कांग्रेस के महासचिव व संसदीय व शिक्षा मंत्री पार्थ चटर्जी ने भाजपा को चुनौती देते हुए कहा : तृणमूल कांग्रेस को दिल्ली का भय नहीं दिखायें. तृणमूल कांग्रेस की सरकार राज्य में विकास का काम कर रही है. राज्य की जनता का पूरा समर्थन प्राप्त है. लोकसभा चुनाव में राज्य की कुल 42 सीटों में से तृणमूल कांग्रेस को राज्य की जनता ने 34 सीटों पर विजयी दिलायी है. लोगों का तृणमूल कांग्रेस पर पूरा विश्वास है. उन्होंने कहा : भाजपा प्रतिनिधिमंडल ने कहा है कि वे लोग दिल्ली को रिपोर्ट देंगे. कानून व्यवस्था राज्य सरकार का विषय है. भाजपा केंद्र सरकार को सामने रख कर हस्तक्षेप करने की कोशिश कर रही है.
उन्होंने भाजपा पर पलटवार करते हुए कहा कि चुनाव के बाद भाजपा या माकपा के किसी भी कार्यकर्ता की हत्या नहीं हुई है, जबकि तृणमूल कांग्रेस के चार कार्यकर्ताओं की हत्या हुई है. बंगाल में जनतंत्र की स्थापना के लिए तृणमूल कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने बलिदान दिया है. तृणमूल कांग्रेस की सरकार राज्य में विकास की गति जारी रखे हुए है, लेकिन भाजपा राज्य में विभाजन की राजनीति कर रही है.
यह पूरी तरह से निंदनीय है. राज्य के विकास की गति को किसी भी कीमत पर रोका नहीं जा सकता है. उन्होंने कहा कि राज्य से भाजपा के किसी सांसद को मंत्री नहीं बनाया गया है, तो वे प्रतियोगिता में उतर आये हैं. इस तरह के दुष्प्रचार को पिछले दिनों राज्य की जनता ने जवाब दिया था. फिर राज्य की जनता भाजपा को जवाब देगी.
क्या है मामला
उत्तर 24 परगना के संदेशखाली में पिछले 27 मई को तृणमूल कांग्रेस के कथित हमले में भाजपा के 24 कार्यकर्ता घायल हो गये. घटना के दौरान फायरिंग की गयी और बम फेंके गये. घायलों का कोलकाता के एसएसकेएम अस्पताल में इलाज चल रहा है. शनिवार को भाजपा के पांच सदस्यीय केंद्रीय दल ने संदेशखाली का दौरा कर हालात का जायजा लिया. बाद में दल में शामिल पार्टी नेता मुख्तार अब्बास नकवी ने कहा कि राज्य में हालात नहीं सुधरे तो केंद्रीय गृह मंत्रालय और पीएमओ से हस्तक्षेप के लिए कहा जायेगा.