विष्णु थापा हत्याकांड : मुख्य आरोपी दीपक टाटा से गिरफ्तार

दुर्गापुर : कोक ओवेन थाना अंतर्गत पीसीबीएल संलग्न यादव पेट्रोल पंप के समीप बीते सात मई को दिनदहाड़े हुई विष्णु थापा की हत्या का मुख्य आरोपी दीपक साव को जमशेदपुर से थाना एवं खुफिया पुलिस ने शुक्रवार को गिरफ्तार किया. उसे शनिवार को दुर्गापुर महकमा अदालत में पेश किया जायेगा. दीपक के साथ पार्किंग कर्मी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 11, 2018 12:59 AM
दुर्गापुर : कोक ओवेन थाना अंतर्गत पीसीबीएल संलग्न यादव पेट्रोल पंप के समीप बीते सात मई को दिनदहाड़े हुई विष्णु थापा की हत्या का मुख्य आरोपी दीपक साव को जमशेदपुर से थाना एवं खुफिया पुलिस ने शुक्रवार को गिरफ्तार किया. उसे शनिवार को दुर्गापुर महकमा अदालत में पेश किया जायेगा. दीपक के साथ पार्किंग कर्मी विष्णु का विवाद सात मई को हुआ था.
बीते सात मई को की गयी थी दिनदहाड़े हत्या
दो दिन बाद दीपक का सहयोगी विजय हुआ था गिरफ्तार
हत्या, रंगदारी के कई मामले हैं दर्ज उसके खिलाफ
आवेश में आकर दीपक ने पिस्तौल से विष्णु की हत्या कर दी तई. पुलिस ने दीपक के सहयोगी विजय श्रीवास्तव को हत्या के दो दिन बाद ही गिरफ्तार कर लिया था. दीपक फरार था. डीसीपी (वेस्ट) अभिषेक मोदी ने बताया कि जमशेदपुर से दीपक को गिरफ्तार किया गया है. आरोपी को रिमांड पर लेकर हत्या के कारणों की जांच की जायेगी.
मालूम हो कि दीपक साव ने विष्णु थापा के हत्या के पहले भी मदन चौहान ड्राइवर की पेट्रोल पंप के समीप ही दो वर्ष पूर्व हत्या कर दी थी. दीपक साव के खिलाफ हत्या रंगदारी वसूली जैसे संगीन मामले दर्ज किए जा चुके हैं.

Next Article

Exit mobile version