मुर्शिदाबाद : हथियारों संग दो तस्कर अरेस्ट

फरक्का : मुर्शिदाबाद जिले के शमशेरगंज थाने की पुलिस ने शुक्रवार को हथियारों के साथ दो तस्कर को गिरफ्तार किया है. तस्करों के पास से पुलिस ने तीन देसी पिस्तौल, 14 मैगजीन, सात 7.65 एमएम की पिस्तौल व 10 जिंदा कारतूस जब्त किया है. गिरफ्तार तस्करों में मालदा जिले के कलियाचक थाना क्षेत्र के कलिकापुर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 11, 2018 2:50 AM
फरक्का : मुर्शिदाबाद जिले के शमशेरगंज थाने की पुलिस ने शुक्रवार को हथियारों के साथ दो तस्कर को गिरफ्तार किया है. तस्करों के पास से पुलिस ने तीन देसी पिस्तौल, 14 मैगजीन, सात 7.65 एमएम की पिस्तौल व 10 जिंदा कारतूस जब्त किया है. गिरफ्तार तस्करों में मालदा जिले के कलियाचक थाना क्षेत्र के कलिकापुर गांव निवासी मोहम्मद अलेमुल व दूसरा उसी थाना क्षेत्र के अलीपुर गांव निवासी वाहिद मोमिन है.
मुर्शिदाबाद जिले के एसपी मुकेश कुमार ने बताया कि शमशेरगंज थाना प्रभारी अमित भगत को गुप्त सूचना मिली थी कि मालदा जिले के कालियाचक थाना क्षेत्र के दो व्यक्ति तीन देसी पिस्तौल, 14 मैगजीन, 10 जिंदा कारतूस और सात 7.65 एमएम की पिस्तौल के साथ शमशेरगंज थाना क्षेत्र के किसी असामाजिक गिरोह को बेचने जा रहा है. जिसे पुलिस ने उनके मंसूबे को असफल कर दिया. थाना प्रभारी अमित भगत ने अपने दलबल के साथ जयकृष्णपुर के घोषपाड़ा के करीब 34 राष्ट्रीय राजमार्ग से दोनों को दबोच लिया.
पुलिस ने जब उनकी जांच-पड़ताल की, तो उनके पास से बड़ी संख्या में हथियार बरामद हुए. एसपी मुकेश कुमार ने सफलतापूर्वक दोनों को पकड़े जाने पर शमशेरगंज थाना प्रभारी अमित भगत व पुलिस बल को शाबाशी दी है. एसपी ने बताया कि इस घटना के पीछे कौन सा संगठन संलिप्त है, उसकी छानबीन की जा रही है.
इन दोनों को अदालत में पेशी के बाद पुलिस कस्टडी में लेकर गहन पूछताछ की जायेगी. उल्लेखनीय है कि मुर्शिदाबाद और मालदा जिला अपराधियों का गढ़ रहा है. इन दोनों जिले में सबसे अधिक हथियार, जाली नोट, हेरोइन सहित अन्य प्रतिबंधित कीमती पदार्थों की तस्करी होती है.

Next Article

Exit mobile version