दिनहाटा में फिर तृणमूल व युवा संगठन में संघर्ष, बम-गोलियों से थर्राया नाजिरहाट, अफरातफरी
दिनहाटा : पिछले कुछ दिनों से तृणमूल कांग्रेस और पार्टी के युवा संगठन के बीच शांत चल रहा संघर्ष शुक्रवार को फिर से भड़क उठा. सुबह करीब 10.30 बजे दिनहाटा-2 ब्लॉक के नाजिरहाट इलाके में यह घटना घटी. इसमें किसी के हताहत होने की खबर नहीं है, लेकिन दहशत के मारे हाट में भगदड़ मच […]
दिनहाटा : पिछले कुछ दिनों से तृणमूल कांग्रेस और पार्टी के युवा संगठन के बीच शांत चल रहा संघर्ष शुक्रवार को फिर से भड़क उठा. सुबह करीब 10.30 बजे दिनहाटा-2 ब्लॉक के नाजिरहाट इलाके में यह घटना घटी. इसमें किसी के हताहत होने की खबर नहीं है, लेकिन दहशत के मारे हाट में भगदड़ मच गयी. दुकानें बंद हो गयीं और दुकानदार व ग्राहक भागने लगे.
इस दौरान नाजिरहाट हाइस्कूल में कई कक्षाओं के यूनिट टेस्ट चल रहे थे. बमों की आवाज से छात्र-छात्राओं में अफरातफरी मच गयी. तुरंत ही परीक्षा स्थगित करके छुट्टी कर दी गयी. स्कूल के एक शिक्षक अमीनुल हक ने बताया कि परीक्षा के दौरान स्कूल के चारों ओर कई बम फटे, जिससे दहशत फैल गयी.
घटना की खबर पाकर बड़ी संख्या में पुलिस घटनास्थल पर पहुंची. घटना के संबंध में नाजिरहाट तृणमल कांग्रेस अंचल कमेटी के अध्यक्ष सुधीर विश्वास ने बताया : नाजिरहाट में हाट सुबह से ही लग जाता है. हमलोग हाट में एक चाय की दुकान पर अड्डा जमाये हुए थे. तभी युवा तृणमूल के नाम पर उपद्रवियों का एक दल आया और पार्टी कार्यालय की ओर बढ़ने लगा.
हमलोग जब इसका प्रतिवाद करने पहुंचे, तो वे लोग भागने लगे. भागते समय उन लोगों ने 10 बम फेंके. हालांकि दो बम नहीं फटे. इसके अलावा कई राउंड हवाई फायरिंग भी की गयी. हमने पुलिस और पार्टी नेतृत्व को इस बारे में बताया है. अगर कोई उचित कदम नहीं उठाया गया, तो ऐसे तत्वों से हमलोग खुद निपटेंगे.
वहीं, दिनहाटा-2 ब्लॉक के युवा तृणमूल के अध्यक्ष आरिफ हुसैन ने कहा : इससे पहले भी इस ब्लॉक में कई जगह इस तरह के संघर्ष की घटनाएं हुई हैं. सभी में दोष युवा संगठन को दिया जाता है. नाजिरहाट की घटना के बाद भी ऐसा ही किया जा रहा है. जबकि, इस ब्लॉक में पार्टी और युवा संगठन के बीच कोई लड़ाई नहीं है. कौन लोग युवा संगठन का नाम गलत तरीके से ऐसी घटनाओं से जोड़ रहे हैं, पार्टी इसकी जांच करके कदम उठाये.
इधर, दिनहाटा एसडीपीओ उमेशजी खंडवाल ने कहा : दो गुटों के बीच टकराव की स्थिति बनी थी. लेकिन बम और गोली चलने की कोई सूचना नहीं है. दुकानें फिर से खुलने शुरू हो गयी हैं. उल्लेखनीय है कि दिनहाटा के दोनों ब्लॉकों में पंचायत चुनाव के पहले तृणमूल और उसके युवा संगठन के बीच टकराव शुरू हुआ था. इसे लेकर मुख्यमंत्री ममता बनर्जी कड़ी चेतावनी भी दे चुकी हैं.