टावर लगाने के नाम पर ठगी, आरोपी गिरफ्तार

कोलकाता : मोबाइल टावर बैठाने के नाम पर असम के एक व्यक्ति से 1.50 लाख रुपये की ठगी के आरोप में दत्तपुकुर थाना की पुलिस ने एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर बारासात कोर्ट में पेश किया. अदालत ने मामले की सुनवाई करते हुए उसे पांच दिनों की ट्रांजिट रिमांड पर असम के लंका थाना की […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 11, 2018 3:38 AM
कोलकाता : मोबाइल टावर बैठाने के नाम पर असम के एक व्यक्ति से 1.50 लाख रुपये की ठगी के आरोप में दत्तपुकुर थाना की पुलिस ने एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर बारासात कोर्ट में पेश किया. अदालत ने मामले की सुनवाई करते हुए उसे पांच दिनों की ट्रांजिट रिमांड पर असम के लंका थाना की पुलिस के हवाले करने का आदेश दिया है.
आरोपी व्यक्ति का नाम मोतियार रहमान है. वह दत्तपुरकुर थाना क्षेत्र के कजमगाछी इलाके का रहनेवाला है. वह एक मोबाइल की दुकान चलाता है. मिली जानकारी के अनुसार मोतियार के खिलाफ असम के लंका थाना में वहां के एक व्यक्ति ने मोबाइल टावर बैठाने के नाम पर ठगी करने की शिकायत दर्ज करायी थी.
शिकायत के आधार पर वहां की पुलिस उसे तलाश करते हुए कोलकाता पहुंची. दत्तपुकुर थाना की पुलिस की मदद से उसे गुरुवार रात कदमगाछी स्थित उसके घर से मोतियार को गिरफ्तार कर लिया. इधर उसके परिजनों का कहना है कि जिस व्यक्ति की पुलिस को तलाश वह मोतियार नहीं है. उसके नाम पर किसी और ने जालसाजी की है और पुलिस उसे गिरफ्तार कर ले गयी. मोतियार पर इस वारदात में शामिल है या नहीं, इसका पता लगाने के लिए असम पुलिस उसे पांच दिनों कि ट्रांजिट रिमांड पर अपने साथ ले गयी.

Next Article

Exit mobile version