Advertisement
उत्पीड़न को लेकर दामाद पर जानलेवा हमला
रायगंज : रोंगटे खड़ा करने वाली एक घटना में ससुरालवालों ने अपने ही दामाद की बुरी तरह मारपीट कर ब्लेड से उनका जननांग काट डाला. यह घटना रायगंज ब्लॉक अंतर्गत सुशीहार गांव में घटी है. गंभीर रुप से जख्मी दामाद को रायगंज सुपर स्पेशलियटी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. वहीं, रायगंज थाने में पीड़ित […]
रायगंज : रोंगटे खड़ा करने वाली एक घटना में ससुरालवालों ने अपने ही दामाद की बुरी तरह मारपीट कर ब्लेड से उनका जननांग काट डाला. यह घटना रायगंज ब्लॉक अंतर्गत सुशीहार गांव में घटी है. गंभीर रुप से जख्मी दामाद को रायगंज सुपर स्पेशलियटी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. वहीं, रायगंज थाने में पीड़ित के ससुराल के पांच लोगों के खिलाफ लिखित शिकायत दर्ज करायी गयी है.
पुलिस घटना की छानबीन में जुटी है, वहीं, सभी पांचों आरोपी फरार हैं. जानकारी अनुसार रायगंज थानांतर्गत रायपुर गांव के निवासी चिरंजीत बर्मन पेशे से कपड़ा व्यवसायी हैं. उनकी शादी सुशीहार की निवासी मुक्ता बर्मन के साथ हुई थी.आरोप है कि शादी के बाद से ही चिरंजीत बर्मन अपनी पत्नी को शराब के नशे में बुरी तरह पीटते थे. इसको लेकर ससुरालवालों का आक्रोश अपने दामाद पर जमा था. रविवार को चिरंजीत के छोटे श्यालक की शादी में वह सपरिवार आमंत्रित थे.
शादी में चिरंजीत ने जमकर शराब पी. विवाह समारोह समाप्त होने पर वह अपने परिवार के साथ अपने घर जाने के लिये तैयार हुए. लेकिन अत्यधिक शराब पी रखने के चलते ससुरालियों ने उन्हें परिवार को साथ में ले जाने पर आपत्ति की. जब दामाद ने पत्नी से मारपीट कर उसे ले जाने की जिद करने लगे तो ससुरालियों ने मिलकर उनकी बेरहमी से पिटायी की. दामाद के प्रति जमा हुआ आक्रोश भड़क गया और उन्होंने चिरंजीत की पिटायी करने के अलावा ब्लेड से उनके जननांग काट डाले. बाद में स्थानीय लोगों ने उन्हें गंभीर हालत में रायगंज सुपर स्पेशलियटी अस्पताल में भर्ती कराया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement