Advertisement
किराये पर फ्लैट लेकर चला रहा था देह व्यापार का धंधा
कोलकाता : जादवपुर इलाके में एक किराये के फ्लैट में देह व्यापार का धंधा करते रंगे हाथों पुलिस ने छह लोगों को गिरफ्तार किया है. इसमें चार यौनकर्मी, अमिताभ काली नामक एक ग्राहक व एक गिरोह का प्रमुख करण सिंह उर्फ अशोक सिंह शामिल हैं. घटना जादवपुर इलाके के नॉर्थ रोड की है. महिला मकान […]
कोलकाता : जादवपुर इलाके में एक किराये के फ्लैट में देह व्यापार का धंधा करते रंगे हाथों पुलिस ने छह लोगों को गिरफ्तार किया है. इसमें चार यौनकर्मी, अमिताभ काली नामक एक ग्राहक व एक गिरोह का प्रमुख करण सिंह उर्फ अशोक सिंह शामिल हैं. घटना जादवपुर इलाके के नॉर्थ रोड की है.
महिला मकान मालकिन से किराये पर लिया गया था फ्लैट
जादवपुर के नॉर्थ रोड की घटना
गिरोह का प्रमुख समेत एक ग्राहक व चार यौनकर्मी गिरफ्तार
छह महीने से चल रहा था यह धंधा, लगातार छानबीन करने के बाद सोमवार रात को पुलिस ने किया रेड
कोलकाता पुलिस सूत्रों के मुताबिक पुलिस को खबर मिली थी कि गत छह महीने से जादवपुर इलाके के नॉर्थ रोड में एक महिला से किराये पर प्लैट लेकर वहां देह व्यापार का धंधा चलाया जा रहा है. काफी दिनों तक वहां निगरानी करने के बाद सोमवार रात को लालबाजार के एंटी ह्यूमेन ट्रैफिकिंग यूनिट (एएचटीयू) व जादवपुर थाने की पुलिस ने संयुक्त रुप से रेड कर वहां से छह लोगों को गिरफ्तार किया.
गिरफ्तार यौनकर्मियों की उम्र 18 से 25 वर्ष के बीच है. फ्लैट से कुछ आपत्तिजनक सामान भी जब्त किया गया है.बताया जा रहा है कि एक महिला से करण सिंह नामक युवक ने फ्लैट छह महीने पहले किराये पर लिया था. इसके बाद वहां धड़ल्ले से देह व्यापार का धंधा कर रहा था. पुलिस फ्लैट की मालकिन से भी पूछताछ कर रही है. आसपास के लोगों से भी पूछताछ की जा रही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement